Saturday, January 10

ब्लिंकिट डिलीवरी राइडर बना ‘सुपरहीरो’, समय रहते महिला को आत्महत्या से बचाया

 

This slideshow requires JavaScript.

तमिलनाडु में ब्लिंकिट के एक डिलीवरी राइडर ने सूझबूझ और संवेदनशीलता दिखाते हुए एक महिला की जान बचा ली। देर रात मिले एक ऑर्डर ने उसे शक में डाल दिया और उसकी समझदारी ने एक बड़ा हादसा होने से रोक दिया। सोशल मीडिया पर यह मामला सामने आने के बाद लोग डिलीवरी राइडर की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

 

डिलीवरी राइडर को देर रात चूहे मारने वाले जहर के तीन पैकेट का ऑर्डर मिला था। जब वह तय पते पर पहुंचा तो देखा कि ऑर्डर करने वाली महिला रो रही थी और बेहद परेशान लग रही थी। महिला की हालत देखकर राइडर को अंदेशा हुआ कि जहर का इस्तेमाल चूहों के लिए नहीं, बल्कि किसी और मकसद से किया जा सकता है।

 

राइडर ने हिम्मत दिखाते हुए महिला से बातचीत शुरू की और उसे समझाया कि चाहे कितनी भी परेशानी क्यों न हो, आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है। उसने महिला से सीधे सवाल किए और देर रात जहर मंगाने की वजह पूछी। बातचीत के दौरान महिला टूट गई और अंततः ऑर्डर कैंसल करने के लिए राजी हो गई।

 

डिलीवरी राइडर ने बताया कि ऑर्डर रद्द होते ही उसे महसूस हुआ कि उसने एक इंसान की जान बचाने में भूमिका निभाई है। इस घटना को उसने सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसके बाद लोगों ने उसकी जमकर सराहना की।

 

सोशल मीडिया यूज़र्स ने लिखा कि डिलीवरी पार्टनर ने पहले एक संवेदनशील इंसान और फिर एक कर्मचारी की भूमिका निभाई। कई लोगों ने ब्लिंकिट प्रबंधन से ऐसे डिलीवरी राइडर्स को सम्मानित करने की मांग भी की है।

 

यह घटना साबित करती है कि आज भी समाज में ऐसे लोग मौजूद हैं, जो इंसानियत को सबसे ऊपर रखते हैं।

 

Leave a Reply