Saturday, January 10

जॉन सीना की पूर्व पार्टनर रहीं निकी बेला की नई रिलेशनशिप चर्चा में, 20 साल छोटे NFL खिलाड़ी कूपर डीजीन को कर रहीं डेट

नई दिल्ली।
WWE की मशहूर महिला रेसलर निकी बेला एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निकी बेला इन दिनों एनएफएल (NFL) की टीम फिलाडेल्फिया ईगल्स के युवा खिलाड़ी कूपर डीजीन को डेट कर रही हैं। हाल ही में उन्हें ईगल्स के एक मुकाबले के दौरान डीजीन की जर्सी पहने देखा गया, जिसके बाद दोनों के रिश्ते को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

This slideshow requires JavaScript.

बताया जा रहा है कि निकी बेला की उम्र 42 वर्ष है, जबकि कूपर डीजीन महज 22 साल के हैं। इस तरह दोनों के बीच करीब 20 साल का उम्र का अंतर है, लेकिन इसके बावजूद दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया है।

निकी बेला इससे पहले WWE के दिग्गज सुपरस्टार जॉन सीना के साथ लंबे समय तक रिलेशनशिप में रही थीं। दोनों की सगाई भी हो चुकी थी और शादी की तारीख तक तय हो गई थी, लेकिन बाद में दोनों ने आपसी सहमति से रिश्ता खत्म कर दिया। इसके बाद निकी ने साल 2022 में अपने ‘डांसिंग विद द स्टार्स’ के पार्टनर आर्टेम चिगविंटसेव से शादी की थी, हालांकि यह रिश्ता भी ज्यादा समय तक नहीं चला और 2024 में दोनों का तलाक हो गया।

कौन हैं कूपर डीजीन?

कूपर डीजीन अमेरिकी फुटबॉल का एक उभरता हुआ नाम हैं। उनका जन्म 9 फरवरी 2003 को आयोवा में हुआ था। उन्होंने आयोवा यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की और कॉलेज फुटबॉल में एक शानदार डिफेंसिव खिलाड़ी के रूप में पहचान बनाई। 2024 के NFL ड्राफ्ट में फिलाडेल्फिया ईगल्स ने उन्हें दूसरे राउंड में चुना था। अपने पहले ही सीजन में उन्होंने टीम को सुपर बाउल LIX जिताने में अहम भूमिका निभाई।

रिश्ता अभी शुरुआती दौर में

TMZ की रिपोर्ट के अनुसार, निकी बेला और कूपर डीजीन कई बार डेट पर जा चुके हैं और एक-दूसरे को पसंद करते हैं, लेकिन फिलहाल यह रिश्ता कैजुअल बताया जा रहा है। निकी बेला अभी खुद को सिंगल मानती हैं और उनका पूरा ध्यान अपने करियर और अपने 5 साल के बेटे पर है।

निकी बेला की यह नई रिलेशनशिप एक बार फिर साबित कर रही है कि वह न सिर्फ रिंग में, बल्कि अपनी निजी जिंदगी में भी हमेशा चर्चा में रहती हैं।

 

Leave a Reply