
नई दिल्ली: किचन की चिमनी समय के साथ तेल और धूल से गंदी हो जाती है और इसकी सफाई एक मुश्किल काम बन जाती है। लेकिन अब मॉडर्न किचन चिमनियों में आने वाला ऑटो-क्लीनिंग फीचर इस सिरदर्द को आसान बना देता है। इस फीचर की मदद से आप बस एक बटन दबाकर अपनी चिमनी को नए जैसी चमक दे सकते हैं।
ऑटो-क्लीन फीचर कैसे काम करता है
इस फीचर में चिमनी के टच पैनल या बटन के माध्यम से इसे ऑन किया जाता है। बटन दबाते ही चिमनी 9 से 15 मिनट के लिए बंद हो जाती है। इस दौरान हीटिंग एलिमेंट तेजी से गर्म होकर चिमनी और एग्जॉस्ट डक्ट में जमी चिकनाई और तेल को पिघलाते हैं, जो ऑटोमैटिक तौर पर ऑयल ट्रे में जमा हो जाता है। इसके बाद यूजर इस ट्रे को निकाल कर आसानी से साफ कर सकता है।
क्यों है यह फीचर फायदेमंद
- ऑटो-क्लीनिंग से चिमनी की सफाई आसान हो जाती है।
- तेल और चिकनाई पिघलकर ट्रे में जमा होने से फिल्टर को साफ करना कम मेहनत वाला काम बन जाता है।
- यह फीचर सभी चिमनियों में नहीं मिलता, इसलिए अगर आपकी चिमनी में मौजूद है तो इसका इस्तेमाल जरूर करें।
ध्यान देने योग्य बातें
- ऑटो-क्लीन फीचर चलाने के बाद भी फिल्टर को अलग से साफ करना आवश्यक है।
- फीचर की मदद से फिल्टर पर जमी चिकनाई गर्म होकर नरम हो जाती है, जिससे ब्रश या कपड़े से सफाई आसान हो जाती है।
अब घर की चिमनी साफ करना मुश्किल काम नहीं रहा, बस एक ऑटो-क्लीन बटन दबाएं और चिमनी की सफाई मिनटों में हो जाए!