
करौली कोतवाली पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनामी हिस्ट्रीशीटर अतरा गुर्जर को गिरफ्तार किया। बदमाश सोशल मीडिया के जरिए लगातार पुलिस को गुमराह कर रहा था, लेकिन अंततः पुलिस की योजना कामयाब रही और उसे जयपुर से पकड़ कर करौली लाया गया।
12 गंभीर मामलों में फरार चल रहा था आरोपी
एसपी लोकेश सोनवाल ने बताया कि अतरा गुर्जर पर संपत्ति विवाद, अवैध वसूली, जानलेवा हमले, मादक पदार्थ की तस्करी, अवैध हथियार रखने और चोरी-मारपीट जैसे कुल 12 संगीन मामले दर्ज हैं। वह अन्य हिस्ट्रीशीटर दर्शन गुर्जर के साथ भी विवाद में था और लोगों को डराने-धमकाने का काम करता था।
कैसे हुई गिरफ्तारी
एसपी ने बताया कि इनामी बदमाश सोशल मीडिया पर अलग-अलग जगह से रील्स डालकर पुलिस को भ्रमित कर रहा था। वह इंस्टाग्राम, फेसबुक कॉलिंग और वाई-फाई हॉटस्पॉट का इस्तेमाल कर पुलिस से बच रहा था।
पुलिस को कुछ दिन पहले इसकी सूचना जयपुर से मिली। इसके बाद जयपुर में टीम ने 10 दिन तक उसका पीछा किया। कई बार दबिश डालने के बावजूद बदमाश अपनी चालबाजी से बचता रहा। पुलिस ने सोशल मीडिया पर यह झूठी सूचना डाली कि वह करौली वापस लौट रहा है, जिससे अतरा गुर्जर भ्रमित हो गया।
इसके बाद बदमाश जयपुर से अपने साथियों के साथ रुग्गापुरा की तरफ जा रहा था। पुलिस ने उसका पीछा कर सिद्धार्थ नगर कॉलोनी से उसे दबोच लिया।
पुलिस की होशियारी से हुई कामयाबी
एसपी लोकेश सोनवाल ने कहा कि पुलिस की रणनीति और टीम की सतर्कता के कारण ही इनामी हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने में सफलता मिली। अतरा गुर्जर अब करौली पुलिस की हिरासत में है और सभी मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।