Saturday, January 10

जिन्होंने रोकी आयुष्मान भारत योजना, दो राज्यों में कमल खिल चुका, अब बंगाल की बारी: नड्डा का ‘एंग्री मैन’ अवतार

 

This slideshow requires JavaScript.

पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने बंगाल दौरे के दौरान बड़ा हमला बोला है। उन्होंने ममता बनर्जी की अगुवाई वाली टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल में अब “होबे न” नहीं, बल्कि “होबे-होबे” होगा, और बंगाल में भी कमल खिलकर रहेगा।

 

नड्डा ने कहा कि केंद्र की आयुष्मान भारत योजना को रोकने वाले तीन राज्यों में ओडिशा और दिल्ली पहले दो राज्य हैं, जहां अब योजना लागू हो चुकी है। नड्डा ने बताया कि ओडिशा में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने योजना को लागू नहीं करने से इनकार किया था, वहीं दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने शुरुआत में योजना को ठुकराया। इसके बावजूद दोनों राज्यों में योजना का विस्तार हुआ और अब लाभ गरीब और कमजोर परिवारों तक पहुंच चुका है।

 

उन्होंने कहा, “तीसरा राज्य बंगाल है। मुझे पूरा भरोसा है कि यहां भी कमल खिलकर ही रहेगा और आयुष्मान भारत योजना पहुंचेगी।”

 

आयुष्मान भारत योजना क्या है?

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY), जिसे 2018 में प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड के रांची से शुरू किया था, गरीब और कमजोर परिवारों को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान करती है। पश्चिम बंगाल सरकार ने इस केंद्र की योजना को स्वीकार नहीं किया और अपनी अलग योजना ‘स्वास्थ्य साथी’ शुरू की। इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपये तक मुफ्त स्वास्थ्य कवरेज मिलता है, जिसका कार्ड परिवार की महिला सदस्य को दिया जाता है।

 

बीजेपी अध्यक्ष नड्डा की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब बंगाल में राजनीतिक गतिविधियाँ तेज हो रही हैं और ईडी की कार्रवाई के बाद टीएमसी और बीजेपी के बीच आक्रामक बयानबाजी देखने को मिल रही है।

 

 

Leave a Reply