Friday, January 9

पूर्णिया में नौकरी के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा, डायल 112 के दो ड्राइवर समेत चार गिरफ्तार

 

This slideshow requires JavaScript.

पूर्णिया (बिहार): बिहार के पूर्णिया जिले में नौकरी के नाम पर ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस फर्जीवाड़े में पुलिस की डायल 112 सेवा में तैनात दो ड्राइवर भी शामिल पाए गए हैं। मामला पुलिस अधीक्षक तक पहुंचते ही जांच शुरू हुई और राज खुलते ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

 

जानकारी के अनुसार, जिले के के. नगर थाना क्षेत्र में प्राइवेट बैंक में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक युवक से करीब डेढ़ से दो लाख रुपये की ठगी की गई। पीड़ित की पहचान रोहन कुमार साह (25 वर्ष), पिता गुलाबचंद साह, निवासी पलासी, थाना नरपतगंज, जिला अररिया के रूप में हुई है। रोहन ने बताया कि अजय कुमार यादव नामक व्यक्ति ने उसे बैंक में नौकरी दिलाने का भरोसा दिया और इसके बदले दो लाख रुपये की मांग की।

 

1.70 लाख रुपये लेकर किया गया फर्जीवाड़ा

 

पीड़ित के अनुसार, 4 जनवरी 2026 को अजय कुमार यादव ने उससे 1 लाख 70 हजार रुपये ले लिए। लंबे समय तक नौकरी नहीं मिलने पर रोहन को ठगी का एहसास हुआ, जिसके बाद उसने मामले की शिकायत सीधे पुलिस अधीक्षक से की।

 

एसपी के निर्देश पर खुला पूरा मामला

 

पूर्णिया की एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि 6 जनवरी 2026 को प्राप्त लिखित शिकायत के आधार पर के. नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। जांच के दौरान यह सामने आया कि इस ठगी में डायल 112 में कार्यरत दो ड्राइवरों की भी भूमिका रही, जिन्होंने मुख्य आरोपी की मदद की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

 

चार आरोपी गिरफ्तार

 

पुलिस जांच में कुल चार लोगों की संलिप्तता सामने आई, जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में—

 

  1. अजय कुमार यादव, पिता मंगल प्रसाद यादव, निवासी जानकीनगर, जिला पूर्णिया
  2. नवीन कुमार, पिता महेंद्र प्रसाद, निवासी चकमका वार्ड-9, जानकीनगर
  3. नितेश कुमार, पिता दिलीप मंडल, निवासी लकुनुवा गांव, थाना बोसी बसेटी, जिला अररिया (डायल 112 ड्राइवर, के. नगर थाना क्षेत्र)
  4. रविंद्र कुमार, पिता उपेंद्र महतो, निवासी रामपुर तिलक वार्ड-15, थाना जानकीनगर (डायल 112 ड्राइवर, चम्पानगर थाना)

 

जांच जारी, युवाओं से अपील

 

पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेजते हुए मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रशासन ने युवाओं से अपील की है कि नौकरी दिलाने के नाम पर यदि कोई व्यक्ति पैसे की मांग करता है तो सतर्क रहें। नौकरी के लिए कभी भी पैसे न दें और किसी भी तरह की ठगी की आशंका होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।

 

यह मामला न केवल ठगी का है, बल्कि पुलिस व्यवस्था की साख पर भी सवाल खड़े करता है, जिस पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाने की बात कही है।

Leave a Reply