Friday, January 9

आगरा–अलीगढ़ नेशनल हाइवे पर घने कोहरे में भीषण हादसा, रोडवेज बस–ट्रक की टक्कर में तीन गंभीर

 

This slideshow requires JavaScript.

हाथरस (उत्तर प्रदेश): आगरा–अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-93 पर गुरुवार सुबह घने कोहरे के चलते एक भीषण सड़क हादसा हो गया। कोतवाली सासनी क्षेत्र में श्री हनुमान जी चौकी के पास अलीगढ़ से आगरा की ओर जा रही एक रोडवेज बस और सामने से आ रहे ट्रक के बीच आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

 

इस हादसे में रोडवेज बस के चालक, परिचालक और एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान बस चालक प्रदीप पुत्र जयपाल (निवासी मेरठ), परिचालक दिलीप पुत्र ज्ञानेंद्र (निवासी फतेहपुर) और यात्री राकेश पुत्र हुकुम सिंह (निवासी मेरठ) के रूप में हुई है। तीनों को तत्काल 108 एम्बुलेंस की मदद से सासनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

 

जानकारी के अनुसार, सोहराब डिपो की यह रोडवेज बस छह यात्रियों को लेकर मेरठ से आगरा जा रही थी। सुबह के समय घना कोहरा छाए होने के कारण दृश्यता बेहद कम थी, जिससे चालक सामने से आ रहे ट्रक को समय पर नहीं देख सका और सीधी टक्कर हो गई। राहत की बात यह रही कि बस में सवार अन्य यात्री सुरक्षित बच गए।

 

दुर्घटना के बाद हाईवे पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक हादसे के बाद वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार चालक की तलाश की जा रही है।

 

घायल बस चालक प्रदीप कुमार ने बताया कि हादसा घने कोहरे में ट्रक द्वारा गलत तरीके से ओवरटेक करने के कारण हुआ। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

Leave a Reply