Friday, January 9

राजस्थान के दबंग IPS देवेंद्र कुमार बिश्नोई बने DIG, बदमाशों को दिखाई ‘औकात’

झुंझुनूं/कोटपुतली: राजस्थान पुलिस में दबंग और निडर अधिकारी के रूप में पहचान रखने वाले देवेंद्र कुमार बिश्नोई को प्रदेश सरकार ने साल 2026 में DIG के पद पर प्रमोट किया है। 2012 बैच के IPS बिश्नोई ने पहले BSF में सेवा दी और बाद में राजस्थान पुलिस में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया।

This slideshow requires JavaScript.

हरियाणा के हिसार जिले के मूल निवासी बिश्नोई ने अपनी पढ़ाई डीएन कॉलेज, हिसार से बीएससी (बॉटनी) और बाद में एलएलबी की डिग्री हासिल की। राजस्थान पुलिस में शामिल होने से पहले उन्होंने सीमा सुरक्षा बल में काम किया। राजस्थान में उनका कार्यकाल कोटपुतली-बहरोड़, झुंझुनूं, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अजमेर, बीकानेर और जयपुर यातायात पुलिस में भी रहा।

देवेंद्र बिश्नोई अपने अनोखे और फैसले के लिए चर्चा में रहे। फरवरी 2024 में उन्होंने आर्म्स एक्ट के फरार बदमाश पर केवल 50 पैसे का इनाम घोषित कर सबको हैरान कर दिया था। उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा था कि बड़े इनाम अपराधियों के हौसले बढ़ाते हैं और समाज में उन्हें गलत प्रतिष्ठा मिलती है। इसलिए उन्होंने प्रतीकात्मक इनाम देकर बदमाश को उसकी ‘औकात’ दिखाने का फैसला लिया।

अब DIG बनने के बाद बिश्नोई को राजस्थान पुलिस में और अधिक जिम्मेदारियों का काम सौंपा गया है।

 

Leave a Reply