Thursday, January 8

क्या विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के लिए पहना खास स्वेटर? मुंबई एयरपोर्ट पर वीडियो वायरल

पूर्व भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू होने वाली 3 मैच की वनडे सीरीज के लिए भारत पहुंच गए हैं। बीते मंगलवार को मुंबई एयरपोर्ट पर विराट को स्पॉट किया गया। इस दौरान उनका एक खास स्वेटर (कार्डिगन) सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गया, जिसे उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा से जोड़ा जा रहा है।

This slideshow requires JavaScript.

एयरपोर्ट पर विराट का स्टाइल
विराट कोहली ने एयरपोर्ट पर ब्लू जींस, ब्लैक टी-शर्ट और ब्लैक कार्डिगन पहना था। इस कार्डिगन पर एक दिल बना हुआ था और उसके नीचे ‘ए’ अक्षर अंकित था। फैंस का कहना है कि ‘ए’ अक्षर अनुष्का शर्मा के नाम से जुड़ा हो सकता है।

वडोदरा में फैंस का उत्साह
मुंबई एयरपोर्ट के बाद विराट कोहली आज यानी 7 जनवरी को वडोदरा पहुंचे। वडोदरा एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने हजारों फैंस की भीड़ मौजूद थी। फैंस विराट की झलक पाने के लिए बेहद उत्साहित दिखे।

फॉर्म में धुरंधर विराट
विराट कोहली इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नवंबर-दिसंबर 2025 में हुई वनडे सीरीज में कोहली ने 2 शतक और 1 फिफ्टी की मदद से 300 से ज्यादा रन बनाए। इसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें 2 मैचों में 1 शतक और 1 फिफ्टी शामिल थी। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में भी उनसे टीम इंडिया को काफी उम्मीदें हैं।

 

Leave a Reply