Thursday, January 8

ज्ञानेश कुमार ने चुनाव आयोग की साख पर लगाई चोट, कांग्रेस ने अमर्त्य सेन का नाम लिया निशाना

नई दिल्ली: नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन को अपनी नागरिकता साबित करने के लिए निर्वाचन आयोग की तरफ से बुलाए जाने पर कांग्रेस ने चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर निशाना साधा है। कांग्रेस का कहना है कि ज्ञानेश कुमार ने चुनाव आयोग की साख पर बट्टा लगाया है और यह केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुश करने के लिए किया गया।

This slideshow requires JavaScript.

कांग्रेस ने X पर लिखा, “SIR की धांधली को समझिए। चुनाव आयोग ने नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन को अपनी नागरिकता साबित करने को कहा है। बाकायदा इसके लिए उन्हें नोटिस भेजा गया है। ज्ञानेश कुमार ने चुनाव आयोग की साख पर बट्टा लगाया है, वो भी सिर्फ इसलिए कि उन्हें अपने मालिक मोदी को खुश करना है।”

कांग्रेस ने इसे बेहद दुखद घटना बताया और कहा कि चुनाव आयोग तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।

वहीं, तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी ने दावा किया कि निर्वाचन आयोग ने अमर्त्य सेन को विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) सुनवाई का नोटिस भेजा है। हालांकि चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि वर्तनी को लेकर जो भ्रम है, वह पूरी तरह तकनीकी है और मतदाता की पात्रता पर इसका कोई असर नहीं पड़ता। अधिकारी ने कहा कि ऐसे मामलों को प्रशासनिक स्तर पर ही सुलझाया जाएगा ताकि अनावश्यक विवाद से बचा जा सके।

 

Leave a Reply