Saturday, December 13

जयपुर: रेस्टोरेंट की छत गिरने से एक की मौत, एक घायल, रेस्क्यू में निकाला गया

जयपुर: राजधानी जयपुर में टोंक रोड स्थित हरिशंकर रेस्टोरेंट की छत ढहने से बुधवार देर शाम बड़ा हादसा हुआ। इस हादसे में एक ग्राहक की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस, एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीमों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला।

This slideshow requires JavaScript.

हादसे का वक्त और हालात
सांगानेर थाना क्षेत्र में टोंक रोड पर स्थित रेस्टोरेंट कई वर्षों से संचालित था। हादसे के वक्त रेस्टोरेंट में चार कर्मचारी खाना बना रहे थे और कुछ ग्राहक भोजन कर रहे थे। अचानक रेस्टोरेंट की पुरानी पत्थर की छत, जो पिलरों पर खड़ी थी, ढह गई। मलबे में दो लोग दब गए, जिनमें से एक की मौत हो गई और दूसरा अस्पताल में भर्ती कराया गया।

छत गिरने का कारण
प्रारंभिक जांच में पता चला कि छत के नीचे भट्टी और गैस के चूल्हे की गर्मी, साथ ही भारी कबाड़ का वजन, पत्थर की पुरानी पट्टियों और पिलरों को सहन करने से बाहर कर दिया। सांगानेर एसीपी विनोद शर्मा ने बताया कि यही मुख्य वजह रही कि छत अचानक ढह गई।

जेडीए की चेतावनी के बावजूद रेस्टोरेंट संचालित
जेडीए (जयपुर विकास प्राधिकरण) ने पहले ही इस रेस्टोरेंट पर सड़क सीमा में अतिक्रमण का नोटिस जारी किया था और रेड मार्किंग की थी। बावजूद इसके रेस्टोरेंट मालिक ने संचालना जारी रखी। हादसे के बाद रेस्टोरेंट का मालिक फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

हाई अलर्ट और सुरक्षा की आवश्यकता
हादसे के बाद पुलिस ने आसपास के रेस्टोरेंट और पुराने भवनों की सुरक्षा जांच तेज कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि पुराने और कमजोर भवनों में सुरक्षा उपायों के अभाव में ऐसे हादसे कभी भी हो सकते हैं।

Leave a Reply