Thursday, January 8

26 साल के यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, आय से अधिक संपत्ति और सट्टे के मामले में जांच

 

This slideshow requires JavaScript.

 

उन्नाव (विवेक मिश्रा): उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के नवाबगंज इलाके के खजूर गांव के 26 वर्षीय यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी इस समय चर्चा में हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनके ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर आय से अधिक संपत्ति और ड्रीम-11 के माध्यम से कथित करोड़ों रुपये के सट्टे के मामलों में जांच शुरू कर दी है।

 

गांव का साइकिल वाला युवा बना करोड़पति

कभी गांव की पगडंडियों पर साइकिल चलाने वाला अनुराग आज अपने काफिले में महंगी और लग्जरी गाड़ियों के साथ नजर आता है। हाल ही में दुबई में हुई उसकी शादी भी चर्चा का विषय बनी। अनुराग के पिता लक्ष्मीनाथ द्विवेदी ग्राम प्रधान रह चुके हैं और नवाबगंज में उनकी दुकान भी है।

 

अनुराग ने 2017 से यूट्यूब पर क्रिकेट वीडियो बनाना शुरू किया। 2019 में वह Dream 11 और अन्य फैंटेसी प्लेटफॉर्म से जुड़ा। वर्तमान में उसके 7 मिलियन यूट्यूब सब्सक्राइबर और 2.4 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोवर हैं।

 

फैंटेसी क्रिकेट और सोशल मीडिया से करोड़ों की कमाई

26 वर्षीय अनुराग द्विवेदी फैंटेसी क्रिकेट एक्सपर्ट और एनालिस्ट हैं। उन्होंने फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफार्म बनाया और सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को फैंटेसी क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया। IPL में सीधे पैसा न लगाकर, अपनी लोकप्रियता और ब्रांड सहयोग के जरिए करोड़ों रुपये कमाए।

 

लग्जरी संपत्ति और दुबई में शादी

अनुराग ने अपने गांव में और लखनऊ में लग्जरी घर बनवाए हैं। हाल ही में लखनऊ की रहने वाली लड़की से दुबई में शादी की, जिसमें अपने गांव और करीबियों को भी बुलाया। इस दौरान उनके काफिले में महंगी गाड़ियां जैसे मर्सिडीज़, बीएमडब्ल्यू, लैंबॉर्गिनी, डिफेंडर आदि शामिल थीं। ईडी ने इन गाड़ियों को जब्त कर बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिया है।

 

ईडी की यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति और फैंटेसी खेलों के सट्टे के मामलों में लगातार बढ़ती जांच के तहत की गई है।

 

 

Leave a Reply