
बरेली (विशाल चौबे): उत्तर प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) को बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार देर रात मीरगंज थाना क्षेत्र स्थित रामपुर हाईवे के हुरहुरी मोड़ पर टीम ने तीन अंतर्राज्यीय सक्रिय तस्करों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से स्मैक/हेरोइन बनाने में प्रयुक्त भारी मात्रा में केमिकल और तैयार नशीला पदार्थ बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1.43 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान:
ओमेन्द्र, पुत्र मटरू सिंह, ग्राम बहोरपुरा, थाना बिनावर, जिला बदायूं
मनोज, पुत्र रज्जन सिंह, ग्राम औंध, थाना फतेहगंज पश्चिमी, जिला बरेली
शाकिर, पुत्र शहामीर, ग्राम साहासा, थाना विसारतगंज, जिला बरेली
तीनों आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे स्मैक/हेरोइन बनाने वाले केमिकल एसीटिक एनहाइड्राइड (Acetic Anhydride) की सप्लाई का काम करते थे। यह केमिकल वे एक व्यक्ति से 2000 रुपये प्रति लीटर की दर से खरीदते और बदले में स्मैक/हेरोइन और रुपये लेते थे।
तलाशी में बरामदगी:
अभियान के दौरान आरोपियों के वाहन से 52.500 किलोग्राम Acetic Anhydride और 640 ग्राम अवैध स्मैक/हेरोइन बरामद किया गया। इसके अलावा 3 मोबाइल फोन, 1 इनोवा कार और लगभग 1.03 लाख रुपये नकद जब्त किए गए।
एएनटीएफ की इस कार्रवाई से पहले, बीते रविवार को झारखंड से अफीम की खेप लेकर बरेली पहुंचे दो अंतर्राज्यीय तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया था। उस समय 11 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद हुई थी।
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की लगातार कार्रवाई से राज्य में मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने की कोशिश की जा रही है।