
गुना (मुनेश्वर कुमार): मध्य प्रदेश के गुना जिले के मधुसूदनगढ़ तहसील के जांगरु गांव में सरपंच के बेटे की दबंगई का मामला सामने आया है। स्थानीय स्कूल के खेल मैदान में क्रिकेट खेल रहे बच्चों की मिन्नत को नजरअंदाज करते हुए सरपंच के बेटे ने ट्रैक्टर से पूरी क्रिकेट पिच को खोद दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इसे लेकर लोगों में आक्रोश है।
बच्चों को धमकाया और ट्रैक्टर चलाया
ग्रामीणों के अनुसार, सरपंच रुक्मिणी बाई के बेटे अखिलेश ने बच्चों को पहले धमकाया और फिर ट्रैक्टर के पंजे से पूरी पिच को बुरी तरह से खराब कर दिया। बच्चों ने रोकने की कोशिश की, लेकिन वह उन पर भी ट्रैक्टर चलाने की धमकी देता रहा। बच्चों को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी।
सोशल मीडिया में वीडियो वायरल, सफाई दी गई
घटना के वीडियो वायरल होने के बाद अखिलेश ने खुद एक वीडियो जारी कर मैदान का जीर्णोद्धार कराने की बात कही। प्रशासन ने भी मामले की जानकारी मिलने पर सरपंच के बेटे को फटकार लगाई।
ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की
ग्रामीणों और खिलाड़ियों ने आरोप लगाया कि सरपंच के बेटे ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुँचाया और बच्चों पर अपना रौब दिखाया। उन्होंने पुलिस को शिकायती आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है।