
हनुमानगढ़ (NBT डेस्क): जिले के टिब्बी क्षेत्र के राठीखेड़ा में प्रस्तावित एथेनॉल फैक्ट्री निर्माण को लेकर किसानों का विरोध लगातार तेज होता जा रहा है। इसी क्रम में आज संगरिया में एक बड़ी महापंचायत आयोजित की जा रही है, जिसमें हजारों किसानों के जुटने का दावा किया जा रहा है।
महापंचायत को देखते हुए जिला प्रशासन ने संगरिया में बीएनएस की धारा 163 लागू कर दी है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए करीब 600 से अधिक पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। इसके अलावा श्रीगंगानगर, बीकानेर और चूरू जिलों से भी अतिरिक्त पुलिस बल मंगवाया गया है। एहतियातन आज रात्रि तक इंटरनेट सेवाएं भी बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।
किसानों की मांगें और आंदोलन
किसानों की प्रमुख मांगें प्रस्तावित फैक्ट्री के लिए किया गया एमओयू रद्द करने और आंदोलन के दौरान दर्ज किए गए मुकदमों को वापस लेने की हैं। उनका कहना है कि यदि इस क्षेत्र में एथेनॉल फैक्ट्री स्थापित होती है, तो पर्यावरण प्रदूषण बढ़ेगा, कृषि भूमि बंजर होगी और सिंचाई के पानी का अत्यधिक दोहन होगा।
पूर्व विधायक बलवान पूनिया ने महापंचायत से पहले कई गांवों में जनसंपर्क किया और प्रशासन पर किसानों को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एक तरफ कहा जा रहा है कि फैक्ट्री नहीं लगेगी, लेकिन कोई लिखित आदेश जारी नहीं किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसान किसी भी कीमत पर गुमराह नहीं होंगे और आंदोलन जारी रखेंगे।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
गौरतलब है कि इससे पहले टिब्बी में हुई महापंचायत के दौरान आगजनी जैसी घटनाएं हुई थीं। इसके बाद प्रशासन ने फैक्ट्री न लगाने की बात कही, लेकिन किसान लिखित आश्वासन की मांग पर अड़े हुए हैं। जिला प्रशासन ने महापंचायत पर पैनी नजर बनाए रखने और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने का दावा किया है।