Thursday, January 8

‘एवेंजर्स: डूम्सडे’ के नए टीजर में X-Men की धमाकेदार वापसी, लेकिन सबसे बड़ा सवाल– वुल्वरीन करेंगे या नहीं कमबैक?

 

This slideshow requires JavaScript.

मार्वल स्टूडियोज ने आखिरकार ‘एवेंजर्स: डूम्सडे’ का तीसरा टीजर रिलीज कर दिया है, जिसमें अब X-Men की वापसी की पुष्टि हुई है। पहले दो टीजर में हमनें देखा था कि कैप्टन अमेरिका और थॉर अपनी भूमिकाओं में लौट रहे हैं, वहीं इस नए टीजर में चार्ल्स जेवियर, मैगनेटो और साइक्लॉप्स की झलक देखने को मिली है। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या ह्यू जैकमैन यानी वुल्वरीन भी इस सुपरहीरो महाकाव्य में वापस लौटेंगे।

 

X-Men की धमाकेदार वापसी

नए टीजर में पैट्रिक स्टीवर्ट की आवाज़ में चार्ल्स जेवियर का मोनोलॉग सुनाई देता है, जो दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट बढ़ाने का काम करता है। स्क्रीन पर लिखा आता है – “एक्स-मैन एवेंजर्स: डूम्सडे में वापस आएंगे।” टीजर में चार्ल्स जेवियर व्हीलचेयर पर बैठे दिख रहे हैं और शतरंज खेलते हुए अपने पुराने दोस्त और वैचारिक विरोधी मैगनेटो के साथ नजर आते हैं।

 

डॉक्टर डूम का खतरा और साइक्लॉप्स का धमाका

टीजर में मैगनेटो, चार्ल्स के हाथ को थामे हुए उन्हें भरोसा दिलाता है क्योंकि दोनों मौत का सामना कर रहे होते हैं। हालांकि यह साफ नहीं है कि मंडराता हुआ खतरा रॉबर्ट डाउनी जूनियर के डॉक्टर डूम का है या कोई और। टीजर के अंत में साइक्लॉप्स (जेम्स मार्सडेन) अपनी आंखों से सबसे बड़ा काइनेटिक एनर्जी ब्लास्ट करते हुए दिखाई देते हैं। इसके बैकग्राउंड में सेंटिनल्स की परछाई जैसी कोई चीज़ नजर आती है, जो रहस्य को और बढ़ाती है।

 

क्या वुल्वरीन करेंगे वापसी?

फैंस की सबसे बड़ी उत्सुकता इस बात को लेकर है कि क्या ह्यू जैकमैन, जो लोगन/वुल्वरीन के रोल में प्रसिद्ध हैं, अपने साथी एक्स-मैन के साथ लौटेंगे। चर्चा है कि 2024 की सुपरहिट फिल्म ‘डेडपूल एंड वुल्वरीन’ के बाद ह्यू जैकमैन इस फिल्म में फिर से नजर आ सकते हैं।

 

रिलीज़ डेट और डॉक्‍टर डूम की वापसी

‘एवेंजर्स: डूम्सडे’ इसी साल 18 दिसंबर 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फैंस की बड़ी उम्मीदें हैं रॉबर्ट डाउनी जूनियर की वापसी को लेकर। आयरन मैन की भूमिका निभाने के बाद अब वह सबसे खतरनाक विलेन डॉक्टर डूम के रूप में पर्दे पर लौट रहे हैं। टीजर के अगले शॉट्स में उनके खतरे की झलक देखने को मिलेगी।

 

इस नए टीजर ने मार्वल यूनिवर्स में X-Men की वापसी की संभावना और वुल्वरीन की वापसी को लेकर फैंस के बीच चर्चा और उत्सुकता और बढ़ा दी है।

Leave a Reply