
संभल (सुनील मिश्रा): संभल के थाना हयातनगर क्षेत्र में तालाब की पांच बीघा जमीन पर अवैध तरीके से 20 से 25 मकानों के निर्माण का मामला सामने आया है। उच्च अधिकारियों को शिकायत मिलने के बाद लेखपाल चंपत सिंह और कानूनगो की टीम ने मौके पर पहुंचकर भूमि की पैमाइश की।
यह मामला उपनगरीय क्षेत्र सरायतरीन के मोहल्ला भूड़ा का है। पैमाइश के दौरान स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मची रही। राजस्व अभिलेखों के अनुसार, यह भूमि तालाब के रूप में दर्ज है। लेखपाल ने मौके पर उपस्थित लोगों को नक्शे में भी तालाब की जमीन दिखाई।
तहसील संभल के रिकॉर्ड के अनुसार, गाटा संख्या 332, रकबा 332 एयर में यह पांच बीघा भूमि तालाब के रूप में दर्ज है। पैमाइश पूरी कर ली गई है और अब लेखपाल तथा कानूनगो अपनी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजेंगे। यदि रिपोर्ट में अवैध निर्माण की पुष्टि होती है, तो प्रशासन कानूनी कार्रवाई करेगा।
लेखपाल चंपत सिंह ने कहा, “अधिकारियों के निर्देश पर जमीन की पैमाइश की गई है और हमारे रिकॉर्ड में यह जमीन तालाब के रूप में दर्ज है।”
अभी राजस्व अधिकारियों ने पैमाइश को लेकर कोई टिप्पणी नहीं दी है और रिपोर्ट के आने का इंतजार किया जा रहा है।