Thursday, January 8

गौरव खन्ना और वाइफ अकांक्षा का ‘टिप टिप बरसा पानी’ डांस, दुबई पार्टी में उड़ने लगा मजाक

 

This slideshow requires JavaScript.

‘बिग बॉस 19’ के खत्म होने के बाद से लगातार सक्सेस पार्टियों का सिलसिला जारी है, और अब ये पार्टी दुबई में आयोजित की गई है। इस पार्टी में शो के विनर गौरव खन्ना और उनकी पत्नी अकांक्षा चमोला ने रवीना टंडन के फेमस गाने ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर डांस किया। हालांकि, इस डांस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी, जहां लोगों ने गौरव खन्ना के डांस का मजाक उड़ाया है।

 

बिग बॉस 19 सक्सेस पार्टी दुबई में

‘बिग बॉस 19’ के सीजन के खत्म होने के बाद, शो के कंटेस्टेंट्स के बीच पार्टी का दौर नहीं थम रहा। इस बार पार्टी दुबई में रखी गई, जहां ‘बिग बॉस 19’ के लगभग सभी कंटेस्टेंट्स एक साथ पहुंचे। यहां आयोजित एक खास इवेंट में गौरव खन्ना और अकांक्षा चमोला का डांस लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गया।

 

गौरव और अकांक्षा का डांस वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही गाना शुरू होता है, अकांक्षा खुद को डांस करने से रोक नहीं पातीं, जबकि गौरव खन्ना रिदम में आते हुए थोड़ा सा जूझते हुए नजर आते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, और यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा, “अकांक्षा हमेशा इन्हें शर्मिंदा क्यों करती हैं?” जबकि एक और यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा, “सच में, जीके को डांस आता ही नहीं है।” कुछ यूजर्स ने तो इस पर कमेंट करते हुए लिखा, “ट्रॉफी मुंबई में और पार्टी दुबई में!”

 

अन्य कंटेस्टेंट्स का डांस भी वायरल

इस पार्टी से एक और वीडियो सामने आया है जिसमें ‘बिग बॉस 19’ के अन्य कंटेस्टेंट्स जैसे अभिषेक, बसीर, अशनूर और आवेज दरबार भी गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। कुछ यूजर्स ने इन कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस पर टिप्पणी करते हुए कहा, “अभिषेक और बसीर टीम के सबसे बड़े खिलाड़ी लगते हैं, जो ज़ीरो पर आउट हो गए हैं।” एक और यूजर ने मजाकिया अंदाज में पूछा, “इन लोगों को कोई काम नहीं मिल रहा है क्या, बस पार्टी ही करते हैं?”

 

दुबई में आयोजित की गई सक्सेस पार्टी

गौरव खन्ना और उनकी पत्नी अकांक्षा चमोला के साथ, ‘बिग बॉस 19’ के अन्य कंटेस्टेंट्स जैसे फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे, अशनीर कौर, बसीर अली, अवेज दरबार और नेहा चुडासमा भी दुबई पहुंचे थे। खबरों के अनुसार, इस शानदार पार्टी का आयोजन डैन्यूब ग्रुप के फाउंडर रिजवान साजन ने किया था। 6 जनवरी को एक डिनर पार्टी आयोजित की गई थी, और इसके बाद 7 जनवरी को एक लग्जरी यॉट पार्टी का आयोजन किया गया।

 

दुबई में आयोजित यह पार्टी ‘बिग बॉस 19’ के कंटेस्टेंट्स के लिए एक यादगार इवेंट बन गई, हालांकि वीडियो और सोशल मीडिया रिएक्शंस ने इसे मजेदार मोड़ दे दिया है।

Leave a Reply