
यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में नजर आ चुके अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह उनका कोई बयान नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उनके डांस वीडियो हैं। पायल मलिक तीसरी बार प्रेग्नेंट हैं और अपने चौथे बच्चे की उम्मीद कर रही हैं। इस दौरान वह सोशल मीडिया पर लगातार ऐसे वीडियो शेयर कर रही हैं, जिनमें वह बेबी बम्प फ्लॉन्ट करते हुए हरियाणवी गानों पर डांस करती नजर आ रही हैं।
पायल ने इंस्टाग्राम पर कई रील्स पोस्ट की हैं। इनमें कहीं वह अकेले डांस कर रही हैं, तो कहीं पति अरमान मलिक और बच्चों के साथ ठुमके लगाती दिखती हैं। खास बात यह है कि हर वीडियो में उनके पेट पर अलग-अलग इमोजी स्टिकर्स लगाए गए हैं, जो लोगों का ध्यान खींच रहे हैं।
हालांकि, जहां कुछ फैंस ने पायल की एनर्जी और कॉन्फिडेंस की तारीफ की, वहीं बड़ी संख्या में यूजर्स उनके इस अंदाज से नाराज भी दिखे। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने पायल को जमकर खरी-खोटी सुनाई। एक यूजर ने लिखा, “तुम पागल तो नहीं हो गई हो? एक ही गाने पर बार-बार वही स्टेप्स।” दूसरे ने कहा, “पेट में बच्चा है, थोड़ा रेस्ट करो और ये नौटंकी बंद करो।” वहीं किसी ने तंज कसते हुए लिखा, “ऐसा लग रहा है जैसे पूरी दुनिया में सिर्फ एक ही प्रेग्नेंट लेडी है।”
कुछ यूजर्स ने यह भी सवाल उठाया कि प्रेग्नेंसी के किस महीने में पायल इस तरह डांस कर रही हैं, जबकि कई लोगों ने उनकी तुलना दूसरी पत्नी कृतिका मलिक से करते हुए कहा कि कृतिका उनसे ज्यादा समझदार हैं।
गौरतलब है कि अरमान मलिक ने साल 2011 में पायल मलिक से शादी की थी। इस शादी से उनका बेटा चिरायु हुआ। बाद में IVF के जरिए अयान और तूबा का जन्म हुआ। साल 2018 में अरमान ने पायल की बेस्ट फ्रेंड कृतिका से, बिना तलाक लिए, दूसरी शादी कर ली। शुरुआत में इस रिश्ते को लेकर काफी विवाद हुआ, लेकिन बाद में तीनों ने एक साथ परिवार के रूप में रहने का फैसला किया।
साल 2023 में पायल ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया, जबकि उसी साल कृतिका भी बेटे जैद की मां बनीं। फिलहाल अरमान मलिक चार बच्चों के पिता हैं और अब पायल की प्रेग्नेंसी को लेकर एक बार फिर उनका परिवार चर्चा में है।
सोशल मीडिया पर पायल मलिक के ये वीडियो जहां कुछ लोगों के लिए मनोरंजन का जरिया बने हैं, वहीं कई यूजर्स इसे गैर-जिम्मेदाराना बताते हुए नाराजगी जता रहे हैं।