Thursday, January 8

भोपाल में शराब के नशे में धुत SUV ने मचाई तबाही, 1.5 किलोमीटर तक दौड़कर ठोके वाहन, कई घायल

 

This slideshow requires JavaScript.

भोपाल (7 जनवरी 2026) – राजधानी भोपाल के टीटी नगर इलाके में मंगलवार दोपहर एक बेकाबू SUV ने सड़क पर मौत बनकर दौड़ते हुए भारी तबाही मचाई। शराब के नशे में धुत ड्राइवर ने एपेक्स तिराहे से लेकर रंगमहल चौराहे तक करीब 1.5 किलोमीटर के दायरे में ई-रिक्शा, बाइक और कारों को टक्कर मारी। इस हादसे में एक बच्चे समेत कई लोग घायल हो गए।

 

बेकाबू SUV का रौद्र रूप

यह घटना दोपहर करीब 2 बजे अपेक्स तिराहे के पास हुई। लिंक रोड नंबर 1 से आ रही एक SUV अचानक बेकाबू हो गई और पहले ई-रिक्शा को टक्कर मारी। इसके बाद वाहन ने तीन बाइक और दो कारों को अपनी चपेट में लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ड्राइवर का गाड़ी पर कोई नियंत्रण नहीं था और वह लगातार गति बढ़ाता रहा।

 

रास्ते में टकराई कई गाड़ियाँ

ड्राइवर ने पहले अपेक्स तिराहे के पास टक्कर मारी। जब लोग उसे रोकने की कोशिश करने लगे तो वह और तेज भागा और टीटी नगर पुलिस स्टेशन की तरफ बढ़ता गया। रंगमहल स्क्वायर के पास फुटपाथ से टकराकर SUV अंततः रुकी।

 

घायलों में शामिल मासूम और महिलाएं

हादसे में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हुए। ई-रिक्शा में सवार एक बच्चा और दो महिलाएं, साथ ही बाइक पर सवार दो युवक घायल हुए। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। ई-रिक्शा में बैठी 23 वर्षीय नेहा शुक्ला और 48 वर्षीय संजय पवार को भी चोटें आईं। बाइक सवार सत्यम के पैर पर SUV का टायर चढ़ गया।

 

अत्यधिक नशे में ड्राइवर

लोगों ने पीछा कर नशे में धुत ड्राइवर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। ब्रेथलाइजर टेस्ट में ड्राइवर के रक्त में अल्कोहॉल की मात्रा 300 mg/dL पाई गई, जो सुरक्षित सीमा से कई गुना अधिक है। सामान्यत: 10 mg/dL तक सुरक्षित माना जाता है और 400 mg/dL से अधिक जानलेवा हो सकता है।

 

पुलिस ने दर्ज किया मामला

टीटी नगर पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। ड्राइवर की पहचान 35 वर्षीय हरीश मालवीय के रूप में हुई है, जो अपने रिश्तेदार की SUV चला रहा था और पेशे से ड्राइवर है।

 

यह हादसा भोपाल की सड़कों पर शराब के नशे में वाहन चलाने की गंभीर चेतावनी के रूप में सामने आया है।

 

Leave a Reply