
नई दिल्ली (7 जनवरी 2026) – नेपाल ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कप्तानी 23 वर्षीय रोहित पौडेल को दी गई है, जबकि उपकप्तान दीपेंद्र सिंह ऐरी होंगे। टीम में आईपीएल फेम स्पिनर संदीप लामिछाने भी शामिल हैं। नेपाल ने इस बार स्पिनरों, ऑलराउंडर्स और बल्लेबाजों का मजबूत मिश्रण रखा है और सुपर-8 स्टेज तक पहुंचने की उम्मीद जताई है।
रोहित पौडेल का भारत से खास कनेक्शन
रोहित पौडेल का भारत से गहरा नाता है। उनके पिता कुमार पौडेल भारतीय सेना के जवान रह चुके हैं। कुमार पौडेल सचिन तेंदुलकर के बड़े फैन हैं और उन्होंने ही रोहित को क्रिकेटर बनाने का सपना देखा। रोहित पश्चिमी नेपाल के पौडेल (पौड़याल) समुदाय से आते हैं, जिनका संबंध उत्तराखंड के पौड़ी जिले से भी माना जाता है।
सचिन तेंदुलकर का 29 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
रोहित पौडेल साल 2019 में चर्चा में आए, जब उन्होंने 16 साल 146 दिन की उम्र में वनडे में 58 गेंद में 55 रन बनाकर सचिन तेंदुलकर का 29 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। यह रिकॉर्ड इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम उम्र में फिफ्टी लगाने का था।
अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन
रोहित ने नेपाल के लिए अब तक 76 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 2,000 रन और 2 शतक सहित 11 फिफ्टी हैं। टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 76 मैचों में 1,637 रन बनाए और 8 फिफ्टी लगाई हैं। इसके अलावा उन्होंने वनडे में 10 और टी20 में 13 विकेट भी लिए हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए नेपाल की टीम
रोहित पौडेल (कप्तान)
दीपेंद्र सिंह ऐरी (उपकप्तान)
संदीप लामिछाने
कुशल भुरतेल
आसिफ शेख
संदीप जोरा
आरिफ शेख
बशीर अहमद
सोमपाल कामी
करन केसी
नंदन यादव
गुलशन झा
ललित राजबंशी
शेर मल्ला
लोकेश बाम
नेपाल की टीम इस बार टी20 वर्ल्ड कप में मजबूत प्रदर्शन कर सुपर-8 में जगह बनाने का लक्ष्य रखती है।