
नई दिल्ली: भारत-पाक युद्ध 1971 पर आधारित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से है। यह फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और देशभक्ति की लहर फिर से छा जाएगी। इसी बीच, एक पाकिस्तानी यूजर ने अभिनेता वरुण धवन से सवाल किया कि फिल्म पाकिस्तान में कब रिलीज होगी।
वरुण धवन ने मज़ेदार अंदाज में जवाब देते हुए कहा, “‘बॉर्डर 2’ साल 1971 के युद्ध और उससे जुड़ी कुछ सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म है। मुझे यकीन है कि सनी सर के पाकिस्तान में भी बहुत फैन हैं।” इस जवाब से उन्होंने यह हिंट भी दी कि फिल्म पाकिस्तान में रिलीज हो सकती है या नहीं, और साथ ही सनी देओल की वहां की लोकप्रियता की ओर इशारा किया।
फिल्म में वरुण धवन अहम भूमिका में हैं। उनके अलावा सनी देओल, अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ और मोना सिंह, सोनम बाजवा, मेधा राणा, आन्या सिंह भी महत्वपूर्ण किरदारों में हैं। सनी देओल ने लेफ्टिनेंट कर्नल फतेह सिंह कलेर और वरुण ने मेजर होशियार सिंह दहिया का किरदार निभाया है। दिलजीत दोसांझ का रोल फ्लाइंग अफसर जीत सिंह शेखों से इंस्पायर्ड है।
यह फिल्म 1997 में आई ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है। पहले फिल्म को जेपी दत्ता ने डायरेक्ट किया था, जबकि इस सीक्वल को अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म को टी–सीरीज और जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता ने प्रोड्यूस किया है।
फिल्म की रिलीज और सोशल मीडिया पर चर्चा दर्शकों के बीच उत्साह बढ़ा रही है, खासकर देशभक्ति और युद्ध पर आधारित इस बड़े सीक्वल को लेकर।