
नई दिल्ली, 7 जनवरी 2026: बुधवार को सुबह-सुबह सोने और चांदी के भाव में जोरदार गिरावट देखने को मिली। एमसीएक्स पर मार्च डिलीवरी वाली चांदी 4,197 रुपये टूटकर 2,54,614 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। वहीं फरवरी डिलीवरी वाला सोना 695 रुपये गिरकर 1,38,388 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।
मंगलवार को सोना 1,39,083 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 2,58,811 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। बुधवार को सोने की कीमत 1,39,140 रुपये पर खुली, लेकिन जल्दी ही गिरावट शुरू हो गई। चांदी की कीमत भी गिरावट के साथ 2,57,599 रुपये पर खुली और फिर और नीचे गई।
विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका और वेनेजुएला के बीच बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और वैश्विक अनिश्चितता के बीच सुरक्षित निवेश की मांग के कारण बाजार में अस्थिरता बनी हुई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्पॉट गोल्ड में 0.6% की गिरावट देखी गई, जो 4,469.04 डॉलर प्रति औंस पर आया।
एलकेपी सिक्योरिटीज के विशेषज्ञ जितेन त्रिवेदी के अनुसार, निकट भविष्य में सोने की कीमत 1,37,000 रुपये से 1,42,000 रुपये के बीच रह सकती है, जिसमें अस्थिरता बनी रहेगी।