Thursday, January 8

सीतामढ़ी में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, शत्रु ही निकला असली साजिशकर्ता

 

This slideshow requires JavaScript.

सीतामढ़ी: जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के भीसा गांव में 3 जनवरी 2026 को प्रॉपर्टी डीलर रामबाबू राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि हत्या की योजना पहले रामबाबू राय ही बना रहा था, लेकिन अंजाम में उसका शत्रु शशि राय पहले कामयाब हो गया।

 

हत्याकांड की जांच में पुलिस को मिली सफलता

एसपी अमित रंजन ने बताया कि सदर डीएसपी के नेतृत्व में विशेष जांच टीम बनाई गई। टीम ने सुरसंड थाना क्षेत्र के मनीष सिंह को हिरासत में लिया, जिसके मोबाइल फोन से हत्या की साजिश के महत्वपूर्ण सबूत मिले। इसके बाद नगर थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव के लखींद्र कुमार और भैरोकोठी के चंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया।

 

हथियार की बरामदगी और साजिश का खुलासा

पुलिस ने बताया कि चंदन कुमार से एक देशी पिस्तौल बरामद हुई, जिसे हत्या के लिए इस्तेमाल किया गया था। तीनों आरोपियों ने मिलकर रामबाबू राय की हत्या की योजना बनाई थी। लखींद्र कुमार की मोबाइल दुकान के माध्यम से अन्य साजिशकर्ताओं की पहचान भी हुई है।

 

रामबाबू और शशि के बीच पुराना विवाद

एसपी ने कहा कि रामबाबू राय और शशि राय पहले से ही एक-दूसरे के जानी दुश्मन थे। रामबाबू भी शशि की हत्या की योजना बना रहा था, लेकिन शशि ने पहले वारदात को अंजाम दिया। घटना के समय रामबाबू राय को तीन गोलियां लगीं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

 

पुलिस की कार्रवाई जारी

एसपी रंजन ने बताया कि बाकी फरार आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। यह मामला जिले में तनाव और सुरक्षा चिंताओं को फिर से उजागर करता है।

Leave a Reply