
टीवीएफ (The Viral Fever) इस बार एक अलग और प्रेरणादायक वेब सीरीज लेकर आ रहा है। इसका नाम है ‘स्पेस जेन चंद्रयान’, जो भारत के चांद तक पहुँचने के मुश्किल सफर और उन वैज्ञानिकों की अनकही कहानी दिखाती है, जिन्होंने देश के सपनों को इतिहास में बदल दिया।
टीजर की खास बातें:
टीजर में दिखाया गया है कि भारत ने लिमिटेड रिसोर्स के बावजूद चंद्रयान मिशन को सफल बनाया। इसके दौरान वैज्ञानिकों को विफलताओं का सामना करना पड़ा, लेकिन अंत में भारत को स्पेस पावर के रूप में स्थापित किया गया। इस वीडियो में नकुल मेहता, श्रिया सरन, प्रकाश बेलावाड़ी और सौरभ द्विवेदी जैसे कलाकार नजर आए।
मेकर्स ने टीजर शेयर करते हुए लिखा: “चांद तक का सफर आसान नहीं था, पर भारत के लिए नामुमकिन भी नहीं था। उन वैज्ञानिकों की अनकही कहानी देखिए, जिन्होंने भारत के सपनों को इतिहास में बदल दिया।”
कास्ट और क्रिएटिव टीम:
श्रिया सरन, नकुल मेहता, प्रकाश बेलावाड़ी, दानिश सैत, गोपाल दत्त, अमृता खानविलकर, मेयांग चांग और सौरभ द्विवेदी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस शो को अरुनभ कुमार ने क्रिएट किया है, जबकि डायरेक्टर हैं अनंत सिंह। कहानी शुभम शर्मा, प्रशांत कुमार और नितिन तिवारी ने लिखी है।
कब और कहां देखेंगे शो?
‘स्पेस जेन चंद्रयान’ के सभी एपिसोड 23 जनवरी 2026 को हॉटस्टार पर स्ट्रीम किए जाएंगे। दर्शक इसे घर बैठे ही देख सकेंगे।
TVF के फेमस शोज:
TVF ने पहले भी ‘पंचायत’, ‘कोटा फैक्ट्री’, ‘एस्पिरेंट्स’, ‘फ्लेम्स’, ‘होस्टल डेज’, ‘टीवीएफ पिचर्स’ और ‘ट्रिपलिंग’ जैसी हिट वेब सीरीज बनाई हैं। ‘पंचायत’ में नीना गुप्ता और जितेंद्र कुमार की जबरदस्त कास्ट है, जबकि ‘कोटा फैक्ट्री’ में इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए कोटा जाने वाले छात्रों के संघर्ष को दिखाया गया है। ‘एस्पिरेंट्स’ UPSC की तैयारी कर रहे दोस्तों की जिंदगी, दोस्ती और सपनों को पेश करती है।