
पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की फिल्म ‘राहु केतु’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है और इसे देखने के बाद दर्शक हंसी से लोटपोट हो गए हैं। फैंस का कहना है कि यह फिल्म थिएटर्स में देखने लायक है।
फिल्म ‘फुकरे’ और ‘फुकरे 2’ जैसी हिट कॉमेडी फिल्मों के बाद पुलकित-वरुण की जोड़ी एक बार फिर धमाल मचाने लौट रही है। फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ संदेश भी है। ट्रेलर में सिस्टम के हालातों पर हल्के-फुल्के अंदाज में तंज भी कसा गया है।
ट्रेलर की शुरुआत में पीयूष मिश्रा की आवाज सुनाई देती है, जो दो दोस्तों के बारे में बताते हैं, जो जहां जाते हैं, वहां मुसीबतें अपने आप पहुंच जाती हैं। इसी वजह से इन दोनों को ‘राहु और केतु’ कहा जाता है। ट्रेलर 3 मिनट 7 सेकेंड लंबा है और इसके दौरान हंसी के पल लगातार दिखाई देते हैं।
दर्शकों का रिएक्शन:
ट्रेलर देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक दर्शक ने लिखा, “चूचा और हनी की जोड़ी!” वहीं एक और ने कहा, “बहुत दिनों बाद इतनी मजेदार कॉमेडी देखने को मिली।” कुछ ने इसे थिएटर में देखने की सलाह दी, तो एक ने लिखा, “ये को थेरेपी है। एकदम ब्लॉकबस्टर कॉमेडी।”
कास्ट और रिलीज डेट:
‘राहु केतु’ में पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा के अलावा चंकी पांडे, अमित सियाल, मनु ऋषि चड्ढा, पीयूष मिश्रा और शालिनी पांडे भी हैं। फिल्म 16 जनवरी को रिलीज होगी। इसे विपुल विग ने डायरेक्ट किया है और प्रोड्यूसर हैं उमेश कुमार बंसल।