
सिडनी, 6 जनवरी 2026: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के आखिरी टेस्ट में शतक जमाया। टेस्ट के तीसरे दिन के अंतिम सत्र में स्मिथ ने 165 गेंदों पर अपना 37वां टेस्ट शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और एक छक्का लगाया।
5वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे स्मिथ इस शतकीय पारी के साथ पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ (36 शतक) को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वालों की सूची में 7वें स्थान पर पहुँच गए हैं।
एशेज में धमाका: स्मिथ ने एशेज में अपना 13वां शतक जमाया और फर्स्ट क्लास क्रिकेट के सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले इंग्लैंड के जैक हॉब्स (12 शतक) को भी पीछे छोड़ दिया। अब एशेज में सिर्फ सिर डॉन ब्रैडमैन (19 शतक) स्मिथ से आगे हैं।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने भी इस टेस्ट में शतक जड़ा था। यह पारी स्मिथ के करियर का 123वां टेस्ट मैच रही।
टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी:
51 – सचिन तेंदुलकर
45 – जैक्स कैलिस
41 – रिकी पोंटिंग
41 – जो रूट
38 – कुमार संगकारा
37 – स्टीवन स्मिथ
36 – राहुल द्रविड़
एशेज में सबसे ज्यादा शतक:
19 – डॉन ब्रैडमैन
13 – स्टीवन स्मिथ
12 – जैक हॉब्स
सिडनी टेस्ट में स्मिथ की यह शानदार पारी एशेज सीरीज को और रोमांचक बना रही है।