Thursday, January 8

ब्रश करते समय फटी गर्दन की नस, डॉक्टरों की तत्परता से बची जान

 

This slideshow requires JavaScript.

 

रायपुर: शहर में मंगलवार की सुबह एक अनोखी और खतरनाक मेडिकल घटना ने सभी को हैरान कर दिया। रायपुर के एक दुकानदार की गर्दन की नस ब्रश करते समय अचानक फट गई। तेज दर्द और सूजन के साथ ही वह बेहोश हो गया। परिजनों ने तुरंत उसे डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल अस्पताल के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने तत्परता और अनुभव के दम पर उसकी जान बचाई।

 

घटना के विवरण:

मरीज सुबह अपने दांत साफ कर रहा था कि तभी गर्दन में अचानक तेज दर्द हुआ। दर्द के साथ गर्दन में सूजन आने लगी और कुछ ही पलों में वह बेहोश हो गया। परिवार कुछ समझ पाता, उससे पहले ही उन्होंने उसे तुरंत अस्पताल पहुँचाया।

 

डॉक्टरी जांच और उपचार:

अस्पताल में तुरंत सीटी एंजियोग्राफी कराई गई। जांच में सामने आया कि दायीं कैरोटिड आर्टरी फट चुकी थी और वहां गुब्बारे जैसी संरचना बन गई थी। यह स्थिति जानलेवा हो सकती थी। हार्ट, चेस्ट और वैस्कुलर सर्जरी विभाग की टीम ने जटिल सर्जरी कर सफल ऑपरेशन किया और मरीज की जान बचाई। डॉक्टरों ने कहा कि अगर थोड़ी भी देरी होती, तो मरीज की जान पर गंभीर खतरा था।

 

दुनियाभर में बेहद दुर्लभ:

डॉक्टरों के अनुसार, इस तरह का केस मेडिकल दुनिया में अत्यंत दुर्लभ है। विश्वभर के मेडिकल जर्नल्स में अब तक केवल 10 ऐसे मामले दर्ज हैं। रायपुर का यह मामला इसलिए भी खास माना जा रहा है।

 

डॉक्टरों की चेतावनी:

गर्दन में अचानक सूजन, तेज दर्द, चक्कर या बेहोशी जैसी स्थिति आने पर इसे बिल्कुल नजरअंदाज न करें। तुरंत नजदीकी बड़े अस्पताल में चिकित्सकीय मदद लें, क्योंकि यह जीवन के लिए खतरा बन सकती है।

 

Leave a Reply