
सीकर: राजस्थान के सीकर जिले में खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट परिवार तक अब कुख्यात लॉरेंस गैंग का साया मंडराने लगा है। खाटू श्याम मंदिर समिति के पूर्व कोषाध्यक्ष कालू सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह चौहान ने पुलिस को शिकायत दी है कि उन्हें विदेशी नंबर से कॉल कर लॉरेंस गैंग का सदस्य बताने वाले बदमाश ने तीन करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की। कॉल करने वाले ने धमकी दी कि यदि तय समय में रकम नहीं दी गई, तो वह घर आकर गोली मार देगा।
विदेशी नंबर से धमकी भरी कॉल
पीड़ित के अनुसार कॉल करने वाले ने आक्रामक लहजे में बात की और दावा किया कि वह एक बड़े आपराधिक गिरोह से जुड़ा है। उसने कहा कि वह परिवार और उनकी गतिविधियों की पूरी जानकारी रखता है, इसलिए धमकी को हल्के में नहीं लिया जाए। बार-बार जान से मारने की चेतावनी के कारण पीड़ित परिवार में भय का माहौल है।
जिले में बढ़ रही हैं ऐसी घटनाएं
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, बीते एक साल में जिले में 10 से अधिक लोगों को इसी तरह की रंगदारी की धमकियां मिल चुकी हैं। बदमाश विदेशी नंबर या सोशल मीडिया ऐप्स का इस्तेमाल कर बड़े गैंग का नाम लेकर लोगों को डराते हैं।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पूर्व कोषाध्यक्ष के बेटे मानवेंद्र सिंह चौहान की शिकायत पर खाटूश्यामजी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कॉल डिटेल रिकॉर्ड, तकनीकी साक्ष्य और संभावित नेटवर्क की गहनता से पड़ताल की जा रही है।
पुलिस की अपील
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी तरह की धमकी, संदिग्ध कॉल या मैसेज मिलने पर घबराएं नहीं। तुरंत नजदीकी थाने या साइबर सेल को सूचना दें। पुलिस का कहना है कि समय पर जानकारी मिलने से अपराधियों तक पहुंचना आसान हो जाता है।
इंस्पेक्टर पवन कुमार चौबे, SHO खाटूश्यामजी थाना ने बताया कि जिले में लगातार कार्रवाई से अपराधियों का स्थानीय नेटवर्क कमजोर हुआ है, इसलिए वे अब तकनीक और विदेशी नंबरों का इस्तेमाल कर धमकी दे रहे हैं।