
नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में सोमवार के बाद मंगलवार को भी गिरावट का दौर जारी रहा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत पर रूस से तेल खरीद घटाने को लेकर की गई धमकी के असर से सेंसेक्स में 400 अंक से अधिक की गिरावट आई, जबकि निफ्टी करीब 100 अंक नीचे आ गया।
बीएसई सेंसेक्स दिनभर के कारोबार के दौरान 443.49 अंक यानी 0.52% टूटकर 84,996.2 अंक पर पहुंच गया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 85.60 अंक यानी 0.33% की गिरावट के साथ 26,164.70 अंक पर बंद हुआ।
किस शेयर में कितनी गिरावट:
निफ्टी में सबसे ज्यादा गिरावट ट्रेंट, रिलायंस और टाटा मोटर्स पैसेंजर वीकल के शेयरों में देखने को मिली। रिलायंस का शेयर कारोबार के दौरान करीब 5% टूट गया, जबकि टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी ट्रेंट में 8% से अधिक गिरावट दर्ज हुई। इसके विपरीत, अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइजेज, बजाज ऑटो और आईसीआईसीआई बैंक में तेजी रही।
सेक्टर्स की स्थिति:
सेक्टरवार देखें तो निफ्टी ऑयल एंड गैस और निफ्टी केमिकल्स में सबसे ज्यादा गिरावट रही। वहीं, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज और निफ्टी फार्मा में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली।
गिरावट की वजह:
शेयर बाजार की इस गिरावट का मुख्य कारण अमेरिका द्वारा भारत पर तेल आयात को लेकर बढ़ाए जाने वाले टैरिफ की संभावना है। ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर भारत ने रूस से तेल की खरीद कम नहीं की, तो भारतीय सामान पर अतिरिक्त टैरिफ लगाया जा सकता है। वर्तमान में भारतीय सामान पर 50% टैरिफ है, जिसमें से 25% अतिरिक्त टैरिफ रूस से कच्चे तेल की खरीद के कारण लगाया गया है।
विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक राजनीति और अमेरिकी नीतियों का प्रभाव सीधे भारतीय शेयर बाजार पर पड़ रहा है, जिससे निवेशकों में अस्थिरता बढ़ गई है।