
छपरा (सारण): सारण जिले की पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ ‘ऑपरेशन क्लीन’ चलाते हुए उनके नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया है। गरखा थाना क्षेत्र में हुई इस छापेमारी में पुलिस ने ट्रक के भीतर बनाए गए विशेष गुप्त तहखाने का पर्दाफाश किया, जिसमें 2593 लीटर विदेशी शराब छिपाई गई थी।
बरामदगी का विस्तार
छापेमारी के दौरान पुलिस ने 4 अवैध हथियार, 7 वाहन और अन्य सामान भी जब्त किया। एक शातिर तस्कर बबलू सिंह को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी से गहन पूछताछ जारी है और शराब तस्करी के पूरे नेटवर्क के बैकवर्ड व फॉरवर्ड लिंक की जांच की जा रही है।
अंधेरे में खपाने की तैयारी
मद्यनिषेध इकाई, पटना से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर गरखा थाना पुलिस हरकत में आई। जानकारी मिली थी कि भारी मात्रा में विदेशी शराब लाई जा रही है, जिसे रात के अंधेरे में चारपहिया वाहनों के जरिए खपाया जाना था। पुलिस टीम जब ग्राम वाजितपुर हाटा पहुंची, तो 10–15 लोग ट्रक से शराब की पेटियां उतारते नजर आए। पुलिस को देख तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
ट्रक में मिला गुप्त तहखाना
तलाशी के दौरान ट्रक के अंदर खास तौर पर बनाए गए तहखाने से शराब की सैकड़ों पेटियां बरामद हुईं। इसके अलावा दो पिकअप, दो कार, एक ट्रक और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई। मुख्य प्राप्तकर्ता पंकज सिंह की दुकान की तलाशी में दो पिस्टल, दो देशी कट्टा, मोबाइल और पर्स भी बरामद किए गए।
पुलिस की सफलता और चेतावनी
एएसपी रामपुकार सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई केवल शुरुआत है और शराब तस्करी के हर एक आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सारण पुलिस की इस बड़ी कामयाबी के बाद तस्करों में दहशत और आम लोगों में पुलिस की कार्रवाई को लेकर भरोसा बढ़ा है।