
बीकानेर। राजस्थान से मुंबई जा रही बीकानेर-बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन में मंगलवार सुबह देशनोक स्टेशन के पास अचानक धुआं उठने से यात्रियों में खलबली मच गई। ट्रेन के एसी कोच के नीचे ब्रेक शू में लगी आग को रेलवे कर्मचारियों ने समय रहते बुझा लिया।
🔹 कैसे हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, सुबह लगभग साढ़े आठ बजे बीकानेर से रवाना हुई ट्रेन नौ बजे के आसपास देशनोक स्टेशन पर पहुंची। अचानक ट्रेन के नीचे से धुआं उठते ही एसी कोच में बैठे यात्रियों में डर का माहौल बन गया। बुजुर्ग यात्री और बच्चे तुरंत अपने सामान के साथ ट्रेन से नीचे उतर आए।
🔹 रेलवे ने तुरंत संभाली स्थिति
रेलवे कर्मचारियों ने अग्निशमन सिलेंडरों की मदद से आग पर काबू पाया। ट्रेन को करीब 15 मिनट तक देशनोक स्टेशन पर रोका गया और जब स्थिति पूरी तरह सामान्य हुई, तो यात्रियों को दोबारा ट्रेन में बैठाया गया और ट्रेन आगे बढ़ी।
🔹 यात्रियों की प्रतिक्रिया
ट्रेन में सफर कर रहे मग्नेश्वर ओझा ने बताया कि एम-1 से एम-5 तक के कोच के नीचे से धुआं निकल रहा था, लेकिन अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और सभी यात्री सुरक्षित हैं।
🔹 रेलवे प्रशासन का बयान
जोधपुर मंडल प्रवक्ता पुरुषोत्तम परावल ने बताया कि यह आग नहीं, बल्कि ब्रेक शू के जाम होने से धुआं उठ रहा था। रेलवे ने तुरंत जांच करके स्थिति को सामान्य किया। उन्होंने कहा कि इस घटना में किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ और सभी यात्री सुरक्षित हैं।