Thursday, January 8

जरीना वहाब ने बताई तेलुगू फिल्मों में आने की वजह: कहा– हिंदी सिनेमा में परिवार मर गया

दशकों से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रही एक्ट्रेस जरीना वहाब इन दिनों अपनी नई तेलुगू फिल्म राजा साब’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में जरीना ने हिंदी सिनेमा और साउथ फिल्मों में काम करने के अपने अनुभव को साझा किया।

This slideshow requires JavaScript.

साउथ सिनेमा की ओर रुख

जरीना ने कहा कि वह लंबे समय से तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम करना चाहती थीं, लेकिन सही प्रोजेक्ट का इंतजार था। उन्होंने बताया, मैं 40 साल से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हूं। मैंने मलयाली और तमिल फिल्मों में काम किया है, लेकिन ‘राजा साब’ से मुझे बहुत नाम और पब्लिसिटी मिली है।”

हिंदी सिनेमा में फैमिली की कमी

जरीना वहाब ने हिंदी सिनेमा की तुलना में साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों में परिवार के महत्व पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा, हिंदी सिनेमा में फैमिली मर गई है। वहां फिल्मों में परिवार की वो मजबूत और गहरी जड़ें नहीं दिखाई देतीं, जो आज भी तेलुगू और तमिल सिनेमा में दिखाई जा रही हैं। साउथ फिल्मों में परिवार का बड़ा रोल है और दर्शक इसे पसंद करते हैं।”

प्रभास और फिल्म टीम

जरीना ने कहा कि प्रभास के साथ काम करना एक शानदार अनुभव रहा। उन्होंने कहा, हमारा असली राजा भी प्रभास हैं। उन्होंने बहुत प्यारा इंसान होने का सबूत दिया और पूरी टीम के साथ काम करना मजेदार रहा।”

फिल्म की जानकारी

राजा साब’ 9 जनवरी, 2026 को रिलीज होगी। यह फिल्म तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में दर्शकों के सामने आएगी। फिल्म में प्रभास के अपोजिट मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार हैं। यह एक हॉरर-कॉमेडी है, जिसमें एक अमीर परिवार की हवेली भूतों से भरी होती है। फिल्म दर्शकों को हंसाने और डराने दोनों का अनुभव देगी।

जरीना वहाब की यह सोच यह दिखाती है कि सिनेमा में सही प्रोजेक्ट और कहानी ही कलाकारों को नई दिशा और पहचान दे सकती है।

 

Leave a Reply