Wednesday, November 12

भोपाल: मॉडल खुशबू अहिरवार केस में कासिम पर लव जिहाद और एससी-एसटी एक्ट के तहत FIR

भोपाल। मॉडल खुशबू अहिरवार की मौत मामले में पुलिस ने उसके बॉयफ्रेंड कासिम के खिलाफ लव जिहाद और एससी-एसटी एक्ट के तहत FIR दर्ज की है। जांच में सामने आया कि कासिम ने खुशबू से “राहुल” का नाम लेकर दोस्ती की थी और बाद में पता चला कि उसका असली नाम कासिम है।

🔹 मृत्यु के संदर्भ में खुलासे

खुशबू की मौत इंटरनल ब्लिडिंग के कारण हुई थी। पुलिस की शॉर्ट पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ कि खुशबू गर्भवती थी। परिजनों ने बताया कि खुशबू परिवार की एकमात्र कमाई करने वाली सदस्य थी, घर पर सिर्फ मां रहती थी, जबकि पिता और भाई का निधन हो चुका था।

🔹 लिव-इन रिलेशनशिप और आरोप

पुलिस ने बताया कि खुशबू और कासिम पिछले डेढ़ साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। बहनों ने आरोप लगाया कि कासिम ने खुशबू पर धर्म बदलने का दबाव भी बनाया। पुलिस ने उसकी शिकायत पर एससी-एसटी एक्ट, लव जिहाद और मारपीट के तहत जीरो FIR दर्ज की है।

खुशबू के हाथ पर कट के निशान भी पाए गए हैं, जिससे आशंका है कि उसने आत्महत्या की कोशिश की थी।

🔹 कासिम का बयान

पुलिस पूछताछ में कासिम ने स्वीकार किया कि खुशबू का गर्भवती बच्चा उसका ही था और दोनों जल्दी ही शादी करने वाले थे। उसने बताया कि भोपाल से उज्जैन जाते समय खुशबू की तबीयत अचानक बिगड़ी और उनकी मौत हो गई।

इस मामले की आगे की जांच पुलिस द्वारा जारी है और अदालत में आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply