Wednesday, January 7

BCCL का IPO इस सप्ताह, ग्रे मार्केट में मची धूम—70% से ज्यादा का प्रीमियम

 

This slideshow requires JavaScript.

 

मुंबई: देश की सबसे बड़ी कोकिंग कोल उत्पादक कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) का आईपीओ इसी सप्ताह खुलने जा रहा है और इसे ग्रे मार्केट में जबरदस्त उत्साह मिल रहा है। सोमवार सुबह BCCL के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 70.87% दर्ज किया गया, यानी 23 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर निवेशकों को 16.30 रुपये का फायदा मिल सकता है।

 

IPO की मुख्य जानकारी

 

इश्यू खुलने की तारीख: 9 जनवरी, 2026 (शुक्रवार)

इश्यू बंद होने की तारीख: 13 जनवरी, 2026 (मंगलवार)

प्राइस बैंड: 21 रुपये से 23 रुपये प्रति शेयर (फेस वैल्यू 10 रुपये)

कुल राशि जुटाने का लक्ष्य: 1,071 करोड़ रुपये

ऑफर टाइप: पूरी तरह ऑफर-फॉर-सेल (OFS), जिसमें कोल इंडिया लिमिटेड 46.57 करोड़ शेयर बेच रही है

 

कर्मचारियों और शेयरधारकों के लिए आरक्षण

 

पात्र कर्मचारियों के लिए 2.32 करोड़ शेयर

कोल इंडिया के पात्र शेयरधारकों के लिए 4.66 करोड़ शेयर

शेष शेयर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs), नॉन-इंस्टीट्यूशनल (NIIs) और रिटेल निवेशकों (RIIs) के बीच SEBI नियमों के अनुसार बांटे जाएंगे।

 

BCCL के बारे में

 

1972 में स्थापित BCCL, भारत की सबसे बड़ी कोकिंग कोल उत्पादक कंपनी है। यह झारखंड के झरिया और पश्चिम बंगाल के रानीगंज कोयला क्षेत्रों में सक्रिय है। कंपनी को 2014 में मिनी रत्न का दर्जा मिला। इसका उत्पादन मुख्य रूप से स्टील, बिजली और सीमेंट उद्योगों में उपयोग होता है।

 

वित्तीय वर्ष 2025 में शुद्ध लाभ: 1,240 करोड़ रुपये (FY 2024 के 1,564 करोड़ रुपये से कम)

FY 2026 की पहली छमाही में लाभ: 124 करोड़ रुपये (पिछले साल 749 करोड़ रुपये)

FY 2025 का राजस्व: 13,803 करोड़ रुपये (FY 2024 का 14,246 करोड़ रुपये)

FY 2026 की पहली छमाही में राजस्व: 5,659 करोड़ रुपये (पिछले साल 6,846 करोड़ रुपये)

 

लीड मैनेजर और रजिस्ट्रार

 

बुक रनिंग लीड मैनेजर: IDBI कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज और ICICI सिक्योरिटीज

रजिस्ट्रार: KFin टेक्नोलॉजीज

 

BCCL का यह आईपीओ साल 2026 का पहला मेनबोर्ड आईपीओ होने जा रहा है और निवेशकों के लिए बड़ी अवसरों की संभावना रखता है। ग्रे मार्केट में इसे मिल रहा प्रीमियम इस उत्साह को और बढ़ा रहा है।

 

 

Leave a Reply