Saturday, January 3

यश की ‘टॉक्सिक’ में तारा सुतारिया की धमाकेदार एंट्री, 200 करोड़ की पैन इंडिया फिल्म में नया ग्लैमर तड़का

 

This slideshow requires JavaScript.

केजीएफ फेम सुपरस्टार यश की बहुप्रतीक्षित पैन इंडिया फिल्म ‘टॉक्सिक’ को लेकर दर्शकों का उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है। फिल्म से एक-एक कर बड़े सितारों के लुक सामने आ रहे हैं और अब इस कड़ी में तारा सुतारिया की एंट्री ने सुर्खियां बटोर ली हैं। मेकर्स ने ‘टॉक्सिक’ से तारा सुतारिया का पहला लुक जारी कर दिया है, जिसमें वह बेहद कातिलाना, रहस्यमयी और दमदार अंदाज में नजर आ रही हैं।

 

‘रेबेका’ के किरदार में दिखी तारा सुतारिया

 

फिल्म में तारा सुतारिया ‘रेबेका’ नाम के किरदार में दिखाई देंगी। जारी पोस्टर में उनका लुक बिखरा हुआ लेकिन भीतर से बेहद मजबूत नजर आता है। यह किरदार एक ऐसी महिला की झलक देता है, जो अपनी कमजोरियों को संभालते हुए भी अपनी ताकत और प्रभाव को पूरी मजबूती से सामने रखती है। तारा का यह अवतार फिल्म की कहानी में एक अहम मोड़ लाने वाला माना जा रहा है।

 

नयनतारा और कियारा के बाद नई हसीना

 

‘टॉक्सिक’ पहले ही अपनी दमदार स्टारकास्ट के कारण चर्चा में है। फिल्म में

 

कियारा आडवाणी (नादिया),

हुमा कुरैशी (एलिजाबेथ),

नयनतारा (गंगा)

जैसी बड़ी अभिनेत्रियां नजर आएंगी। अब तारा सुतारिया के जुड़ने से फिल्म का ग्लैमर और प्रभाव दोनों ही और बढ़ गए हैं।

 

तारा सुतारिया की पहली पैन इंडिया फिल्म

 

तारा सुतारिया ने साल 2019 में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसके लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू का जी सिने अवॉर्ड भी मिला। इसके बाद उन्होंने ‘मरजावां’, ‘हीरोपंती 2’, ‘एक विलेन रिटर्न्स’ जैसी एक्शन फिल्मों में काम किया। वहीं 2023 में आई सर्वाइवल थ्रिलर ‘अपूर्वा’ में उनकी एक्टिंग को समीक्षकों ने खासा सराहा।

‘टॉक्सिक’ तारा सुतारिया के करियर की पहली पैन इंडिया फिल्म है, जिससे उनके करियर में एक बड़ा मोड़ आने की उम्मीद की जा रही है।

 

केजीएफ के बाद यश का अगला बड़ा दांव

 

यश ने ‘के.जी.एफ: चैप्टर 1’ और ‘चैप्टर 2’ से पैन इंडिया स्टारडम हासिल किया। ‘केजीएफ 2’ भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल है। अब ‘टॉक्सिक’ को यश की अगली मेगा फिल्म माना जा रहा है, जिसका बजट करीब 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

 

गीतु मोहनदास के निर्देशन में अनोखा प्रयोग

 

फिल्म का निर्देशन कर रही हैं गीतु मोहनदास, जिनकी फिल्म ‘मूथोन’ को अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल्स में खूब सराहना मिली थी। ‘टॉक्सिक’ एक खास वजह से भी चर्चा में है—यह पहली भारतीय फिल्म है जिसे कन्नड़ और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में एक साथ लिखा और शूट किया गया है। इसके अलावा इसे हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम समेत कई भाषाओं में डब किया जाएगा।

 

कब होगी रिलीज

 

केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशन्स के बैनर तले बनी ‘टॉक्सिक’ को त्योहारों के लंबे वीकेंड का फायदा देते हुए 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

अब तारा सुतारिया के इस नए और दमदार लुक के सामने आने के बाद, ‘टॉक्सिक’ 2026 की सबसे चर्चित फिल्मों में शामिल होती नजर आ रही है।

Leave a Reply