
टीवी और ओटीटी की चर्चित अभिनेत्री जिया शंकर एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के बाद लगातार चर्चा में रहीं जिया ने नए साल से पहले अपने रिलेशनशिप की ओर इशारा कर फैंस को चौंका दिया था। हालांकि उन्होंने अपने पार्टनर का न तो चेहरा दिखाया और न ही नाम उजागर किया, लेकिन अब उनके ‘मिस्ट्री मैन’ को लेकर अहम जानकारी सामने आई है।
अब तक जिया का नाम सोशल मीडिया स्टार अभिषेक मल्हान के साथ जोड़ा जाता रहा, लेकिन दोनों ने हमेशा इन खबरों को सिरे से खारिज किया। हाल ही में जिया ने अभिषेक के साथ सगाई की अफवाहों को भी नकारते हुए एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह किसी शख्स का हाथ थामे सड़क पर चलती नजर आईं। वीडियो में बैकग्राउंड म्यूजिक और रेड हार्ट इमोजी ने उनके रिश्ते की पुष्टि तो की, लेकिन पहचान अब भी छिपी रही।
कौन है जिया का मिस्ट्री मैन?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिया शंकर का नाम अब करण धनक से जोड़ा जा रहा है। बताया जा रहा है कि करण अमेरिका में बिजनेस करते हैं और उनका हुक्का पार्लर, वेप और कैनबिस से जुड़ा कारोबार है। हालांकि, जिया या करण की ओर से इस रिश्ते को लेकर अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
बीते रिश्ते और भविष्य के सपने
जिया शंकर इससे पहले अपने एक पुराने रिश्ते को टॉक्सिक बता चुकी हैं। उन्होंने स्वीकार किया था कि उस अनुभव के बाद उन्हें दोबारा किसी पर भरोसा करने में डर लगता है। बावजूद इसके, जिया ने खुलकर अपने भविष्य के सपनों के बारे में बात की है। वह शादी करना चाहती हैं और तीन बच्चों की ख्वाहिश भी जता चुकी हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने यह भी कहा था कि वह दो बच्चों को गोद लेने के लिए तैयार हैं और अपनी मां, पालतू कुत्तों व बिल्ली के साथ सुकून भरी जिंदगी जीना चाहती हैं।
फिलहाल, जिया शंकर की लव लाइफ को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। अब देखना यह होगा कि क्या अभिनेत्री खुद सामने आकर अपने रिश्ते पर मुहर लगाती हैं या यह मिस्ट्री अभी और बनी रहेगी।