Friday, January 2

नए साल में सितारों की ख्वाहिशें: कुछ सीखना, कुछ घूमना, कुछ निभाना

 

This slideshow requires JavaScript.

 

नए साल के साथ नई उम्मीदें और ख्वाहिशें भी जन्म लेती हैं। फिल्म और टीवी की दुनिया के सितारे भी इस बार 2026 में अपने सपनों को पूरा करने के लिए तैयार हैं। माधुरी दीक्षित, चित्रांगदा सिंह, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, कुणाल खेमू और अन्य कलाकारों ने हमें बताया कि इस साल वे क्या नया करने का इरादा रखते हैं।

 

संगीत का हुनर सीखेंगी माधुरी दीक्षित

वेब सीरीज ‘मिसेज देशपांडे’ में नजर आने वाली माधुरी दीक्षित ने बताया, “मैं हमेशा से संगीत में रुचि रखती हूं। मैं गाती हूं और डांस करती हूं, लेकिन किसी इंस्ट्रूमेंट को बजाना नहीं जानती। नए साल में मैं कोई म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट सीखने का लक्ष्य रखती हूं।”

 

बॉल रूम डांसिंग फिर से सीखेंगे नागेश कुकनूर

फिल्मों ‘डोर’ और ‘इकबाल’ के निर्देशक नागेश कुकनूर कहते हैं, “हम अक्सर काम में इतना उलझ जाते हैं कि अपने शौक भूल जाते हैं। मैं चाहता हूं कि नए साल में बॉल रूम डांसिंग की प्रैक्टिस फिर से शुरू कर सकूं। यह स्किल और आर्ट फॉर्म हमें अलग तरह की खुशी देती है।”

 

पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बैलेंस चाहेंगे कुणाल खेमू

अभिनेता और निर्देशक कुणाल खेमू कहते हैं, “मैं इस साल अपने काम और परिवार के बीच बेहतर संतुलन बनाना चाहता हूं। कई बार काम में इतना डूब जाते हैं कि जिंदगी के अहम पलों को खो देते हैं। नए साल में मैं अपने परिवार के लिए भी वक्त निकालना चाहता हूं।”

 

नई चीजें सीखेंगी आयशा रजा

फिल्मों ‘वीरे दी वेडिंग’ और ‘मैं झूठी तू मक्कार’ में नजर आईं आयशा रजा का कहना है, “मैं इस साल गाना, डांस और फिजिकल थिएटर सीखना चाहती हूं। अलग-अलग जगहों पर जाकर नई चीजें सीखना मेरे लिए बहुत रोमांचक होगा।”

 

दुनिया की सैर करेंगें नवाजुद्दीन सिद्दीकी

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया, “मैं ज्यादातर समय काम में व्यस्त रहता हूं। इस साल मैं शूटिंग से अलग समय निकालकर देश और दुनिया की खूबसूरत जगहों की यात्रा करना चाहता हूं।”

 

स्पीरिचुअल नॉलेज बांटेंगी राशि खन्ना

राशि खन्ना कहती हैं, “मैं एक पीरियड फिल्म करना चाहती हूं, ग्रे या नेगेटिव रोल निभाना चाहती हूं। इसके अलावा मैं जापान और वियतनाम ट्रैवल करना चाहती हूं और जो माइंड-बॉडी-सोल से जुड़ी बातें मैंने सीखी हैं, उन्हें सोशल मीडिया के जरिए साझा करना चाहती हूं।”

 

फिल्म प्रोड्यूस करेंगी चित्रांगदा सिंह

चित्रांगदा सिंह का कहना है, “मैं लंबे समय से एक फिल्म प्रोड्यूस करना चाहती हूं। 2026 में इस प्रयास को पूरा करना मेरी बड़ी ख्वाहिश है।”

 

बीवी के साथ घूमना चाहते हैं गौरव खन्ना

‘बिग बॉस 19’ विजेता गौरव खन्ना ने कहा, “मैं इस साल अपनी पत्नी आकांक्षा के साथ दुनिया घूमना चाहता हूं। टीवी शो में समय नहीं मिलता, लेकिन अब मैं उनके साथ नई जगहें देखना चाहता हूं।”

 

नए साल की शुरुआत में सितारों की ये ख्वाहिशें उनके जुनून और सपनों की झलक देती हैं। चाहे वह कला, संगीत, यात्रा या परिवार के लिए समय निकालना हो, हर स्टार के दिल में अपनी अलग कहानी और लक्ष्य हैं।

 

 

Leave a Reply