
सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ था और इसके बाद से फैंस फिल्म की रिलीज़ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ा एक फुटेज वायरल हो गया है, जिसमें सलमान जख्मी हालत में बर्फीले पहाड़ों के बीच रेंगते और चीनी सैनिकों को लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, वीडियो की असलियत पर भरोसा करना मुश्किल है।
वीडियो में क्या दिखा
फुटेज में सलमान खान यूनिफॉर्म में हैं। उनके चेहरे पर खून और जख्म हैं और बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच वह धीरे-धीरे रेंगते नजर आते हैं। फिर वह कंटीले तारों से भरे डंडे के साथ चीनी सैनिकों पर वार करते हैं। वीडियो के तेवर गंभीर और रोमांचक हैं, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स की राय इसके बारे में मिश्रित है।
फैंस ने जताया शक
कुछ यूजर्स ने फुटेज को लेकर सवाल उठाए। एक ने लिखा कि जब गलवान की घटना हुई थी, तब वहां बर्फ नहीं थी। वहीं कई लोगों ने बताया कि यह वीडियो AI (Artificial Intelligence) की मदद से बनाया गया है और असली फुटेज नहीं है। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने इसे “AI बकवास” भी बताया और चेतावनी दी कि लोग इसे सच मानकर भ्रमित न हों।
फिल्म की कहानी और रिलीज डेट
‘बैटल ऑफ गलवान’ अपूर्व लाखिया के निर्देशन में बनी है और यह 2020 में गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई वास्तविक लड़ाई पर आधारित है। फिल्म में सलमान खान ने कर्नल बी. संतोष बाबू का किरदार निभाया है, जबकि चित्रांगदा सिंह भी अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म 17 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी।
फिलहाल, सोशल मीडिया पर वायरल हुए फुटेज की असलियत और AI वीडियो के बीच बहस जारी है। फैंस की निगाहें अब टीजर और फिल्म की असली रिलीज पर टिकी हुई हैं।