
अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में बुधवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के एक ब्रांच मैनेजर ने सरयू नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना गोरखपुर–अयोध्या हाईवे पर स्थित सरयू पुल की है। करीब आठ घंटे चले सर्च ऑपरेशन के बाद रात लगभग 8 बजे पुलिस ने शव बरामद किया।
मृतक की पहचान रामबाबू सोनी (39 वर्ष) के रूप में हुई है। वह मूल रूप से गोंडा जिले के मनकापुर क्षेत्र के जवाहर नगर के निवासी थे और वर्तमान में बहराइच जिले में SBI की एक शाखा में ब्रांच मैनेजर के पद पर तैनात थे।
मां से आख़िरी बातचीत, पत्नी को भेजी लोकेशन
पुलिस और परिजनों के अनुसार, बुधवार दोपहर करीब 12 बजे रामबाबू सोनी सरयू पुल पर पहुंचे। वहां पहुंचने के बाद उन्होंने सबसे पहले अपनी मां शोभा देवी से फोन पर बातचीत की। इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी को मोबाइल से अपनी लोकेशन भेजी और फोन स्विच ऑफ कर दिया। कुछ ही देर बाद, पीठ पर बैग लादे हुए उन्होंने सरयू नदी में छलांग लगा दी।
दिन का समय होने के कारण पुल पर मौजूद लोगों ने उन्हें नदी में कूदते हुए देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली अयोध्या पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से खोज अभियान शुरू किया गया।
बैग में मिली दवाइयां और कागजात
लगातार चले सर्च ऑपरेशन के बाद देर शाम शव नदी से बरामद हुआ। शव के साथ उनका बैग भी मिला, जिसमें मोबाइल फोन, दवाइयां और कुछ महत्वपूर्ण कागजात थे। इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर उनकी पहचान की गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लंबे समय से तनाव और बीमारी से जूझ रहे थे
परिजनों के मुताबिक, रामबाबू सोनी लंबे समय से सिरदर्द की गंभीर समस्या से पीड़ित थे और नियमित रूप से दवाइयां लेते थे। बताया गया कि 31 दिसंबर को भी वह दवा लेने की बात कहकर घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे।
मृतक के छोटे भाई ओम बाबू ने बताया कि रामबाबू मानसिक तनाव में भी थे। हालांकि, आत्महत्या की ठोस वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।
परिवार में मातम
रामबाबू सोनी की शादी वर्ष 2011 में सिद्धार्थनगर जिले के बांसी निवासी ऐश्वर्या लक्ष्मी से हुई थी। उनकी दो बेटियां हैं—13 वर्षीय ओजस्वी और 10 वर्षीय अन्वी। महज 15 दिन पहले ही उन्होंने परिवार के साथ अपना जन्मदिन मनाया था। पिता विश्वनाथ सोनी का निधन वर्ष 2001 में हो चुका है।
दो एंगल पर जांच
कोतवाली अयोध्या के प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच स्वास्थ्य और मानसिक तनाव, तथा पारिवारिक या व्यक्तिगत कारणों के एंगल से कर रही है। मृतक के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल और संदेशों की भी जांच की जा रही है।
फिलहाल पूरा परिवार गहरे सदमे में है और पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।