Thursday, January 1

नए साल पर गौहर खान ने चार माह के बेटे संग किया डांस, ‘जेन बीटा’ को दी मज़ेदार नसीहत

 

This slideshow requires JavaScript.

मुंबई। नए साल के जश्न में जहां फिल्म और टीवी जगत के सितारे अलग-अलग अंदाज़ में शामिल हो रहे हैं, वहीं अभिनेत्री गौहर खान ने इस खास मौके को अपने परिवार और चार महीने के बेटे के साथ बेहद प्यारे अंदाज़ में मनाया। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेटे को गोद में लिए डांस करती नज़र आ रही हैं।

 

गौहर खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर परिवार के एक समारोह का वीडियो साझा किया, जिसमें वह पारंपरिक सूट पहने मंच पर चढ़कर मशहूर गीत ‘गल बन गई’ पर थिरकती दिखाई देती हैं। वीडियो पर लिखा गया था— “सबसे प्यारी गौहर खान बाजी का डांस”। अभिनेत्री ने इसे “परिवार” कैप्शन और दिल वाले इमोजी के साथ री-पोस्ट किया।

 

इसके बाद सामने आए एक अन्य वीडियो में गौहर अपने नन्हे बेटे से बातें करती दिखीं। इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा—

“मम्मी की तरफ से जेन बीटा बच्चे को दी जाने वाली एडवाइस”।

वीडियो में वह गीत ‘हम हैं नए अंदाज़, क्यों हो पुराना’ पर झूमती हैं और फिर बेटे को प्यार से गोद में उठा लेती हैं। इस हल्के-फुल्के अंदाज़ को फैंस ने खूब सराहा और सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की।

 

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब गौहर खान ने मातृत्व के बाद भी अपने डांस से दर्शकों को प्रभावित किया हो। इससे पहले भी बेटे के जन्म के महज़ एक महीने बाद उन्होंने करण औजला के वायरल गाने ‘फॉर ए रीजन’ पर डांस वीडियो साझा किया था, जिसे खूब पसंद किया गया।

 

गौहर खान और उनके पति जैद दरबार ने हाल ही में अपने दूसरे बेटे के जन्म की खुशखबरी सोशल मीडिया पर साझा की थी। कपल ने एक भावुक पोस्ट में लिखा—

“बिस्मिल्लाह हिर रहमान निर रहीम। जेहान अपने नन्हे भाई के साथ 1 सितंबर 2025 को जन्मी खुशी साझा कर रहा है।”

उन्होंने अपने परिवार के लिए प्रशंसकों से दुआओं और आशीर्वाद की कामना भी की।

 

गौरतलब है कि गौहर खान और जैद दरबार ने वर्ष 2020 में विवाह किया था। 2023 में उनके पहले बेटे जेहान का जन्म हुआ था। अब दूसरे बेटे के आगमन के साथ यह परिवार और भी खुशहाल नज़र आ रहा है।

 

 

Leave a Reply