Tuesday, December 30

एकता कपूर भड़कीं: ‘पवित्र रिश्ता’ का नाम चोरी करने पर चैनल को लगाई लताड़

 

This slideshow requires JavaScript.

 

टीवी की दुनिया के चर्चित शो ‘पवित्र रिश्ता’ को लेकर निर्माता एकता कपूर भड़की हुई हैं। जी टीवी पर नए रोमांटिक ड्रामा के लिए इसी नाम का इस्तेमाल किए जाने पर एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी नाराज़गी जताई।

 

एकता कपूर का गुस्सा

एकता कपूर ने अपने पोस्ट में लिखा कि जब क्रिएटर्स अपनी खुद की चीज बनाने में विफल होते हैं, तो वे दूसरों के काम का सहारा लेते हैं। उन्होंने इसे “भयानक नैतिकता और दिमागी दिवालियापन” बताया। उन्होंने कहा कि टाइटल के चयन में “कुछ भी पवित्र नहीं था।”

 

नए शो का विवरण

जी टीवी का नया शो भी ‘पवित्र रिश्ता’ नाम से बनाया जा रहा है। इसे सिद्धार्थ वंकरा ने डायरेक्ट किया है और अमन सचदेवा प्रोड्यूस कर रहे हैं। मुख्य भूमिकाओं में अबरार काजा और प्रियांशी यादव हैं, जबकि पल्लव प्रधान और रूपा दिवेटिया भी इसमें शामिल हैं। इस नई सीरीज का एकता कपूर के मूल शो से कोई संबंध नहीं है।

 

शूटिंग और प्रीमियर

खबरों के मुताबिक, शो की शूटिंग जनवरी में शुरू होगी और फरवरी में इसका प्रीमियर हो सकता है। एकता कपूर के इस विरोध ने ऑनलाइन बहस छेड़ दी है और दर्शक भी इसके नाम का दोबारा इस्तेमाल करने की नैतिकता पर सवाल उठा रहे हैं।

 

‘पवित्र रिश्ता’ की यादें

2009 में जी टीवी पर प्रीमियर हुए इस शो को बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले एकता कपूर ने बनाया था। इसमें दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे ने मुख्य भूमिकाएँ निभाई थीं। यह शो एक मिडिल क्लास कपल के प्यार, पारिवारिक जिम्मेदारियों और त्याग की कहानी पर आधारित था, जिसने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई।

Leave a Reply