Tuesday, December 30

आमिर खान की बेटी आइरा खान का खुलासा: 2020 से जूझ रही हूं बॉडी इमेज की समस्या

 

This slideshow requires JavaScript.

 

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की बेटी आइरा खान ने हाल ही में अपने शरीर को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। पहले अपने डिप्रेशन के अनुभव को साझा करने वाली आइरा ने अब बॉडी इमेज की समस्या पर खुलकर बात की। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

आइरा ने कहा:

28 साल की आइरा ने वीडियो में स्वीकार किया, “हां, मैं मोटी हूं। साल 2020 से मैं कभी खुद को मोटा/अनफिट, कभी ज्यादा वजन वाली और कभी मोटापे का शिकार मानती रही हूं। निश्चित रूप से ऐसी कई चीजें हैं, जिन्हें मुझे अभी समझना बाकी है।”

 

क्यों किया साझा करने का फैसला

आइरा ने बताया कि इस विषय पर खुलकर बात करने का फैसला इसलिए किया क्योंकि उन्हें अब कम से कम थोड़ा पॉजिटिव बदलाव महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा, “इस बार यह थोड़ा डरावना लग रहा है, क्योंकि डिप्रेशन के बारे में बात करने के समय मैं ज्यादा स्पष्ट और कॉन्फिडेंट थी। लेकिन मुझे लगता है कि बातचीत करना जरूरी है।”

 

ईटिंग डिसऑर्डर नहीं है

आइरा ने यह भी साफ किया कि उन्हें कोई ईटिंग डिसऑर्डर नहीं है। उन्होंने कहा कि वो सोशल मीडिया पर आने वाले कमेंट्स से दूर रहेंगी और आगे क्या होता है, यह देखकर तय करेंगी कि कितना साझा किया जाए।

 

आइरा खान की यह बहादुर और ईमानदार घोषणा दिखाती है कि मानसिक स्वास्थ्य और बॉडी इमेज जैसी चुनौतियों पर खुलकर बात करना कितनी अहम है।

 

Leave a Reply