Tuesday, December 30

आमिर खान को देश से भगाने की कोशिश, धमकियों का खुलासा – भांजे इमरान खान ने खोला राज़

 

This slideshow requires JavaScript.

 

नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान को उनके ही देश से भगाने की कोशिशें लंबे समय से हो रही हैं। यह चौंकाने वाला खुलासा उनके भांजे और अभिनेता इमरान खान ने किया है। इमरान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि ‘सत्यमेव जयते’ शो के दौरान आमिर खान को जान से मारने की धमकियां मिली थीं।

 

इमरान खान ने बताया कि आमिर खान ने अपने शो के जरिए समाज के गहरे और संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा की, जिनमें कन्या भ्रूण हत्या, बच्‍चों के यौन शोषण, दहेज प्रथा, जातिवाद और LGBTQ+ समुदाय की समस्याएं शामिल थीं। इन मुद्दों पर बहस करने के कारण कई लोग नाराज हो गए थे और उन्होंने आमिर खान को धमकाना शुरू कर दिया।

 

इमरान ने कहा, “मैं मामा आमिर की पूरी जिंदगी जानता हूं। कन्या भ्रूण हत्या पर उनके एपिसोड से कई लोग नाराज हुए और उन्हें जान से मारने की धमकियां मिलीं। मामु जान को देश से भगाने की कोशिश कब से हो रही है, यह भी एक सीखने का हिस्सा है।”

 

उन्होंने आगे बताया कि मुंबई में एक मुस्लिम और अभिनेता होने के कारण किराए पर घर पाना भी उनके लिए मुश्किल रहा है। “कभी-कभी लोग अपनी बिल्डिंग में फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को नहीं चाहते। मैं मुस्लिम हूं, भले ही खुद को वैसा महसूस न करूं। इन वजहों से घर लेना चुनौतीपूर्ण होता है।”

 

इमरान खान लंबे ब्रेक के बाद अब कॉमेडियन-डायरेक्टर वीर दास की फिल्म ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ से वापसी कर रहे हैं। फिल्म में आमिर खान के अलावा प्रियांशु चटर्जी, शारिब हाशमी और मिथिला पालकर भी हैं। वहीं संजय दत्त और श्रद्धा कपूर कैमियो में नजर आएंगे। फिल्म 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

संदेश साफ है: समाज के संवेदनशील मुद्दों पर आवाज़ उठाना कभी-कभी खतरे और धमकियों के साथ आता है, लेकिन आमिर खान और इमरान खान इसे सीखने और समझने का हिस्सा मानते हैं।

 

Leave a Reply