
दिनदहाड़े प्रोजेक्ट मैनेजर से कार लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। थाना कासना पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में सोमवार देर शाम हुई मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी, जिससे वे घायल होकर मौके पर ही दबोच लिए गए।
पुलिस के अनुसार यह वारदात 23 दिसंबर को कासना थाना क्षेत्र में हुई थी। एक बिल्डर के प्रोजेक्ट मैनेजर नवीन कुमार दोपहर करीब 12 बजे अपनी कार से चिरसी गांव की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों ने रास्ता पूछने के बहाने उन्हें रोका और अचानक देसी कट्टे के बट से सिर पर हमला कर दिया। घायल अवस्था में नवीन कुमार को छोड़कर बदमाश उनकी कार लूटकर फरार हो गए।
लगातार बदलते रहे ठिकाने
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर कई टीमों का गठन किया। हालांकि बदमाश लगातार अपनी लोकेशन बदलते रहे, जिससे उनकी गिरफ्तारी में देरी होती रही। सोमवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि कार लूट में शामिल बदमाश ओमिक्रॉन सेक्टर क्षेत्र में देखे गए हैं।
फायरिंग के बाद जवाबी कार्रवाई
सूचना मिलते ही थाना कासना पुलिस और स्वाट टीम ने इलाके की घेराबंदी कर दी। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी और वे घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। पुलिस ने तत्काल दोनों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
कार और अवैध हथियार बरामद
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई कार, दो तमंचे, कारतूस और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है।
आरोपियों की पहचान
एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों की पहचान अमित उर्फ मुत्तु कसाई (निवासी सिकंदराबाद) और शैलेन्द्र (निवासी हाथरस) के रूप में हुई है। दोनों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं और आमजन में सुरक्षा का भरोसा मजबूत हुआ है।