
नई दिल्ली: अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘दृश्यम 3’ में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। खबर है कि फिल्म में अक्षय खन्ना की जगह जयदीप अहलावत ने ले ली है। सूत्रों के मुताबिक, जयदीप जनवरी 2026 में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे और कहानी में नया मोड़ लाएंगे।
फिल्म के प्रोड्यूसर कुमार मंगत ने ‘बॉलीवुड हंगामा’ से बातचीत में इस बदलाव की पुष्टि की। उन्होंने कहा, “दृश्यम एक बहुत बड़ा ब्रांड है। अक्षय खन्ना की उपस्थिति या अनुपस्थिति से कोई फर्क नहीं पड़ता। हमें जयदीप अहलावत में एक बेहतर अभिनेता और बेहतर इंसान दोनों मिले। मैंने जयदीप के करियर की शुरुआती फिल्म ‘आक्रोश’ का निर्माण किया था और अब यह सहयोग हमारे लिए बहुत अहम है। वहीं, अक्षय के व्यवहार के कारण मुझे नुकसान हुआ है और मैं इस संबंध में कानूनी कार्रवाई करने जा रहा हूं।”
खबरों के अनुसार, अक्षय खन्ना ने फीस को लेकर फिल्म छोड़ दी थी। अब फिल्म में अजय देवगन विजय सालगांवकर के किरदार में लौटेंगे, जबकि तब्बू आईजी मीरा देशमुख के रोल में नजर आएंगी। दोनों के बीच फिर से चूहे-बिल्ली का रोमांचक खेल देखने को मिलेगा।
फिल्म की कहानी तीसरी किश्त में और भी ज्यादा रोमांचक होने वाली है। बेटे की मौत की गुत्थी अब तक सुलझी नहीं है, जिससे यह पार्ट दर्शकों के लिए खास महत्व रखता है। ‘दृश्यम 3’ 2 अक्टूबर 2026 को रिलीज़ होने के लिए तैयार है, और फैंस इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं।