
पटना (हनुमतेश्वर दयाल): बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने एक चौंकाने वाली कार्रवाई करते हुए होमगार्ड जवान के घर से हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है। बरामद असलहा इतना भारी है कि उससे पूरे गांव में जंग छेड़ी जा सकती थी। पुलिस ने इस मामले में होमगार्ड जवान के पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि आरोपी होमगार्ड जवान फरार है।
ऑपरेशन ‘जखीरा’ में बड़ी कामयाबी
एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पालीगंज अनुमंडल के रानीतालाब थाना क्षेत्र अंतर्गत बराह गांव निवासी होमगार्ड जवान सोनू कुमार के घर में अवैध हथियारों का भंडार जमा किया गया है। सूचना के अनुसार, सोनू कुमार के पिता नवल किशोर शर्मा इन हथियारों के दम पर गांव में दबदबा बनाकर लोगों को डराता-धमकाता था।
सूचना की पुष्टि के बाद सिटी एसपी (वेस्ट) भानुप्रताप सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई और ऑपरेशन जखीरा के तहत बराह गांव में छापेमारी की गई।
घर की तलाशी में निकला हथियारों का भंडार
पुलिस रेड के दौरान नवल किशोर शर्मा के घर से—
एक राइफल
एक बंदूक
दो देसी कट्टे
41 जिंदा कारतूस
14 खोखे
दो मैगजीन
एक पिस्टल कवर
एक फूलथ्रू रॉड
एक मोबाइल फोन
₹4,620 नकद
बरामद किए गए। जांच में पाया गया कि सभी हथियार पूरी तरह अवैध हैं।
पिता गिरफ्तार, होमगार्ड जवान फरार
छापेमारी के दौरान पुलिस ने नवल किशोर शर्मा को गिरफ्तार कर लिया, जिसे बाद में जेल भेज दिया गया। वहीं, उसका बेटा और होमगार्ड जवान सोनू कुमार पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही फरार हो गया। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है।
पहले से दर्ज हैं आपराधिक मामले
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नवल किशोर शर्मा के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि उसका बेटा सोनू कुमार, जो होमगार्ड का जवान है, उस पर भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
इलाके में मचा हड़कंप
हथियारों की इतनी बड़ी बरामदगी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी लंबे समय से हथियारों के बल पर दहशत फैलाए हुए था, लेकिन अब पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों ने राहत की सांस ली है।
पुलिस का कहना है कि फरार होमगार्ड जवान की गिरफ्तारी के बाद इस पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।