Saturday, December 27

बिहार: बेवफाई या साजिश? पत्नी प्रेमी संग फरार, पति की संदिग्ध मौत

 

This slideshow requires JavaScript.

बांका: बिहार के बांका जिले में शंभूगंज थाना क्षेत्र के कैथा गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान अनुज कुमार उर्फ सेठो पंजिकार (30 वर्ष) के रूप में हुई है। परिजनों ने उसकी पत्नी नेहा पंजिकार और उसके प्रेमी आदर्श प्रताप उर्फ कुमार पर साजिशन हत्या का आरोप लगाया है।

 

घटना का विवरण

 

अनुज पिछले पांच दिनों से मानसिक तनाव में था। बताया गया कि उसकी पत्नी नेहा पिछले लगभग 25 दिनों से प्रेमी आदर्श प्रताप के साथ रह रही थी, जिससे अनुज मानसिक रूप से परेशान था। घटना के दिन अनुज सुबह नाश्ता करने के बाद शंभूगंज गया और शाम को घर लौटने पर सीने में तेज दर्द की शिकायत की। हालत बिगड़ने पर एक ग्रामीण चिकित्सक को बुलाया गया, लेकिन कुछ ही देर बाद अनुज की मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल से एंटीबायोटिक दवा बरामद की है।

 

परिवार और संदिग्ध संबंध

 

अनुज गुजरात में रोजगार करता था और पत्नी व दो पुत्रियों के साथ रहता था। करीब एक माह पहले पत्नी ने बेटी-बेटियों को ट्रेन से घर भेजने की जिद की। इसके बाद नेहा अपने प्रेमी आदर्श प्रताप के साथ शंभूगंज बाजार स्थित अनुज के घर चली गई। परिजनों के अनुसार, नेहा और आदर्श प्रताप के बीच पिछले तीन वर्षों से प्रेम संबंध चल रहा था। अनुज ने एक सप्ताह पहले अपनी पत्नी को बंधक बनाए जाने की शिकायत भी थाना में दर्ज कराई थी।

 

पुलिस जांच और कार्रवाई

 

सूचना मिलते ही एसडीपीओ अमर विश्वास, दारोगा आदर्श कुंदन, मु. शहजाद और सौरभ कुमार सहित अन्य पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे। फॉरेंसिक जांच के लिए भागलपुर से एफएसएल टीम को बुलाया गया, जिसने घटनास्थल और मृतक के शरीर से नमूने एकत्र किए। पुलिस ने कहा कि नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा।

 

वर्तमान स्थिति

 

घटना के बाद नेहा पंजिकार और आदर्श प्रताप फरार हैं। परिजनों और ग्रामीणों में इस मामले को लेकर रोष और चिंता व्याप्त है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपितों को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा।

 

 

Leave a Reply