Saturday, December 27

रूस युद्ध रोके तो हम सीजफायर को तैयार, ट्रंप से मुलाकात से पहले जेलेंस्की का बड़ा ऐलान

 

This slideshow requires JavaScript.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमीर जेलेंस्की ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर बड़ा संकेत देते हुए कहा है कि यदि रूस युद्धविराम (सीजफायर) पर सहमत होता है, तो यूक्रेन शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ प्रस्तावित बैठक से पहले जेलेंस्की के इस बयान को युद्ध समाप्ति की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

 

जेलेंस्की ने बताया कि रविवार को फ्लोरिडा में होने वाली बैठक में वह राष्ट्रपति ट्रंप के साथ यूक्रेन की सुरक्षा गारंटी, युद्धविराम के ढांचे और शांति समझौते के संभावित रोडमैप पर चर्चा करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि रूस यदि कम से कम 60 दिनों के सीजफायर पर सहमत होता है, तो यूक्रेन इस प्रस्ताव को जनमत संग्रह के जरिए जनता के सामने रखने को तैयार है।

 

60 दिन के सीजफायर पर क्यों जोर

 

जनमत संग्रह की शर्त स्पष्ट करते हुए जेलेंस्की ने कहा कि मतदान तभी वैध माना जाएगा, जब लोग खुद को सुरक्षित महसूस करें।

उन्होंने कहा, “अगर सुरक्षा चिंताओं के कारण लोग वोट देने नहीं आ पाते, तो नतीजों पर सवाल उठेंगे। इसलिए जनमत संग्रह से पहले कम से कम 60 दिन का सीजफायर जरूरी है।”

 

ट्रंप से किन मुद्दों पर होगी बातचीत

 

जेलेंस्की के अनुसार, ट्रंप के साथ बातचीत में डोनबास क्षेत्र, जापोरिज्जिया परमाणु संयंत्र और यूक्रेन की क्षेत्रीय संप्रभुता जैसे संवेदनशील मुद्दों पर भी चर्चा होगी। उन्होंने दोहराया कि किसी भी क्षेत्रीय समझौते का अंतिम फैसला यूक्रेन की जनता को करना चाहिए।

 

20 सूत्री शांति योजना 90% तैयार

 

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने यह भी बताया कि युद्ध समाप्त करने के लिए तैयार की जा रही 20 सूत्री शांति योजना लगभग 90 प्रतिशत पूरी हो चुकी है।

उन्होंने कहा, “हमें निकट भविष्य में ऐसा ढांचा तैयार करना होगा, जिसमें यूक्रेन और अमेरिका के साथ-साथ यूरोप की भी भागीदारी हो। इस दिशा में लगातार काम चल रहा है।”

 

शांति की उम्मीद, लेकिन अनिश्चितता बरकरार

 

ट्रंप और जेलेंस्की की यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है, जब चार साल से जारी युद्ध ने यूक्रेन को भारी मानवीय और आर्थिक नुकसान पहुंचाया है। ट्रंप प्रशासन युद्ध को समाप्त करने के प्रयासों की बात करता रहा है और उसके अधिकारी रूस के साथ भी संपर्क में बताए जा रहे हैं। हालांकि, फिलहाल किसी ठोस नतीजे की तस्वीर अभी साफ नहीं है।

 

फिर भी, जेलेंस्की के ताजा बयान और प्रस्तावित बैठक ने यह उम्मीद जरूर जगाई है कि लंबे समय से चल रहे रूस-यूक्रेन संघर्ष को थामने की दिशा में कूटनीतिक प्रयास तेज हो सकते हैं।

 

Leave a Reply