Friday, December 26

14 साल की उम्र में रिकॉर्ड मशीन बने वैभव सूर्यवंशी, राष्ट्रपति भवन तक पहुंची प्रतिभा की चमक

 

This slideshow requires JavaScript.

पटना। बिहार के लाल और भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे वैभव सूर्यवंशी ने महज 14 वर्ष की उम्र में वह कर दिखाया है, जिसका सपना बड़े-बड़े खिलाड़ी देखते हैं। घरेलू क्रिकेट में अपने असाधारण प्रदर्शन से देशभर का ध्यान खींचने वाले वैभव को गुरुवार को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया। इस उपलब्धि के बाद वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे।

 

खान-पान में अनुशासन, मटन-चिकन के शौकीन

 

वैभव के बचपन के कोच ने उनके निजी जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें साझा कीं। उन्होंने बताया कि वैभव को मांसाहारी भोजन, खासकर चिकन और मटन बेहद पसंद है। मटन परोसे जाने पर वे उसे बड़े चाव से खाते हैं, यही कारण है कि वे उम्र से कहीं अधिक मजबूत और हट्टे-कट्टे नजर आते हैं। हालांकि फिटनेस और खेल के प्रति बढ़ती गंभीरता के चलते उन्होंने पसंदीदा पिज्जा जैसे फास्ट फूड से दूरी बना ली है।

 

मैदान पर रिकॉर्ड्स की बरसात

 

वैभव को यह प्रतिष्ठित सम्मान घरेलू क्रिकेट में उनके ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिए दिया गया है। हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ उन्होंने मात्र 84 गेंदों में 190 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 36 गेंदों में शतक जड़ते हुए लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया।

 

इतना ही नहीं, उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज 150 रन बनाने के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। वैभव की इस ऐतिहासिक पारी की बदौलत बिहार टीम ने 50 ओवरों में 574 रन बनाकर एक नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया।

 

आईपीएल में सबसे कम उम्र में डेब्यू

 

वैभव सूर्यवंशी की प्रतिभा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने महज 14 साल की उम्र में राजस्थान रॉयल्स की ओर से इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आईपीएल में पदार्पण किया। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और आत्मविश्वास को देखकर क्रिकेट जगत के दिग्गज भी चकित हैं।

 

कम उम्र में मिली यह सफलता वैभव सूर्यवंशी को भारतीय क्रिकेट का भविष्य बताने के लिए काफी है।

 

 

Leave a Reply